Paris Paralympics 2024 indian contingent : पैरालंपिक खेलों में भाग लेने के लिए 84 सदस्यों का भारतीय दल रविवार को पेरिस के लिए रवाना हुआ. बैडमिंटन, एथलेटिक्स, साइक्लिंग और अन्य कई खेलों के एथलीटों से बनी यह शानदार टीम वैश्विक मंच पर भारत का नाम रोशन करने के लिए तैयार है. टोक्यो पैरालंपिक 2020 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद, जहां उन्होंने 19 पदक हासिल किए, भारतीय टीम पहले से कहीं ज्यादा बेहतर नजर आ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बार टूटेगा रिकॉर्ड?


उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं, क्योंकि टीम का लक्ष्य पेरिस में 25 मेडल्स का आंकड़ा पार करना है. कई महीनों की ट्रेनिंग के साथ एथलीट नई ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए तैयार और पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के प्रमुख अधिकारी भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. पीसीआई के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया, पीसीआई सचिव जयवंत, चीफ डी मिशन सत्य प्रकाश सांगवान सहित अन्य प्रमुख सदस्य आज खिलाड़ियों के साथ नई दिल्ली से पेरिस रवाना हुए.


28 अगस्त से शुरू हो रहा टूर्नामेंट


पेरिस पैरालंपिक 28 अगस्त से शुरू होकर 8 सितंबर तक चलेगा. देश पैरा एथलीटों के शानदार प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. पीसीआई के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया ने कहा, 'जब हम पेरिस पैरालंपिक की इस यात्रा पर निकल रहे हैं, तो मुझे अपने एथलीटों पर बहुत गर्व है. उनका समर्पण, दृढ़ता और जोश वाकई प्रेरणादायक है. यह हमारा अब तक का सबसे बड़ा दल है. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे उम्मीदों से बढ़कर 25 से अधिक मेडल जीतेंगे. पूरा देश उनके पीछे खड़ा है और मुझे पूरा विश्वास है कि वे वैश्विक मंच पर भारत को गौरवान्वित करेंगे.'


सबसे बड़ा दल भेज रहा भारत


भारत पेरिस पैरालंपिक (28 अगस्त से 8 सितंबर) में 84 खिलाड़ियों का अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेज रहा है, जो 12 खेलों में हिस्सा लेंगे.  उनके साथ 95 अधिकारी भी जाएंगे. इनमें खिलाड़ियों की विशेष जरूरतों को देखते हुए उनके साथ जाने वाले निजी कोच और सहायक भी शामिल हैं. इस तरह भारत के दल में कुल 179 सदस्य शामिल हैं. 2021 में हुए टोक्यो पैरालंपिक में भारत के 54 खिलाड़ियों ने 9 खेलो में हिस्सा लिया था. मंत्रालय ने दल को स्वीकृति देते हुए कहा, 'कुछ पैरा खिलाड़ियों की विशेष जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दल में निजी कोच को शामिल किया गया है. हालांकि वे मिशन प्रमुख/टीम के हेड कोच के निर्देशों के अनुसार अन्य खिलाड़ियों को भी आवश्यक सेवाएं प्रदान करेंगे.'


(एजेंसी इनपुट के साथ)