मेलबर्न : विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और भारत अगले साल 12 जनवरी से पांच मैचों की एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला खेलेंगे जिसका पहला मैच पर्थ में खेला जायेगा।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नये द्विपक्षीय करार के तहत भारतीय टीम अब टेस्ट और वनडे श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया का अलग अलग दौरा करेगी। भारतीय टीम तीन हफ्ते के दौरे पर पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी और यह दौरा 12 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान मैच मेलबर्न, सिडनी, पर्थ, एडीलेड और ब्रिसबेन में खेले जायेंगे।


क्रिकेट आस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक माइक मैकीना ने कहा, ‘विश्व कप के बाद हमने तय किया था कि यहां बसे भारतीय, पाकिस्तानी, बांग्लादेशी, अफगान, श्रीलंकाई और अन्य विदेशी मूल के क्रिकेटप्रेमियों को क्रिकेट का यह जुनून बरकरार रखने का मौका देंगे।’ 


वनडे श्रृंखला का कार्यक्रम : 12 जनवरी : पहला वनडे पर्थ, 15 जनवरी : दूसरा वनडे ब्रिसबेन, 17 जनवरी : तीसरा वनडे मेलबर्न, 20 जनवरी : चौथा वनडे कैनबरा, 23 जनवरी : पांचवां वनडे सिडनी। 


टी20 मैच : 26 जनवरी : पहला टी20 एडीलेड ओवल, 29 जनवरी : दूसरा टी20 मेलबर्न, 31 जनवरी : तीसरा टी20 सिडनी।