CWG 2022: भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में बड़ी कामयाबी हासिल की है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने 16 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीता है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 2006 में सिल्वर मेडल जीता था. भारतीय महिला टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हॉकी के ब्रॉन्ज मेडल मैच में न्यूजीलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 2-1 से हरा दिया और ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीत के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने जमकर किया डांस


इस बड़ी जीत के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम का जश्न देखने लायक था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें  भारतीय महिला हॉकी टीम डांस करके जश्न मना रही हैं. भारतीय महिला हॉकी टीम साल 1997 में आई फिल्म दस के गाने 'सुनो गौर से दुनिया वालों' के गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है.



महिला हॉकी टीम का कमाल


भारतीय टीम मैच के अंतिम लम्हों में 1-0 से आगे चल रही थी, लेकिन आखिरी 30 सेकेंड से भी कम समय में उसने विरोधी टीम को पेनल्टी कॉर्नर दे दिया. यह पेनल्टी स्ट्रोक में बदला और ओलीविया मेरी ने न्यूजीलैंड को बराबरी दिला दी जिसके बाद मुकाबला शूट आउट में खिंच गया. भारतीय महिला टीम ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पेनल्टी शूटआउट में न्यूजीलैंड को 2-1 से हरा दिया.