भारतीय फुटबॉल टीम बनी सैफ चैंपियन, सुनील छेत्री ने की लियोनेल मेस्सी के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी
SAFF Championships: मालदीव (Maldives) की राजधानी माले (Male) के नेशनल स्टेडियम (National Stadium) में भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) ने नेपाल (Nepal) को जबर्दस्त पटखनी दी है.
माले: भारतीय फुटबॉल टीम ने नेपाल को 3-0 से हराकर 8वीं बार सैफ चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया जबकि कप्तान सुनील छेत्री ने 49वें मिनट में गोल करके लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) के 80 इंटरनेशनल गोलों की बराबरी कर ली.
भारत ने दूसरे हाफ में मारी बाजी
भारत के लिए दूसरे हाफ में सुनील छेत्री (Sunil Chhetri), सुरेश सिंह (Suresh Singh) और सहल अब्दुल समद (Sahal Abdul Samad) ने गोल किए सुरेश ने 50वें और समद ने 90वें मिनट में गोल दागे.
पहले हाफ में नहीं हुआ गोल
पहले हाफ में भारत ने गेंद पर कंट्रोल के मामले में बाजी मारी लेकिन गोल नहीं हो सका. सुनील छेत्री ने दूसरे हाफ के कुछ मिनटों के भीतर ही गोल करके भारत को बढत दिलाई. इसके एक मिनट बाद ही सुरेश ने भारत की बढत दुगुनी कर दी.
विदेशी कोच के साथ कामयाबी
मुख्य कोच इगोर स्टिमक के साथ भारत का यह पहला खिताब है. वह जिरि पेसेक (1993) और स्टीफन कोंस्टेंटाइन (2015) के बाद तीसरे विदेशी कोच हो गए जिनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने यह खिताब जीता.
नेपाल का डिफेंस तहस नहस
सुनील छेत्री ने दाहिने फ्लैंक से प्रीतम कोटाल से मिली गेंद पर गोल करके भारत को बढत दिलाई. इसके एक मिनट बाद भारतीयों ने फिर आक्रमण बोलकर नेपाल के डिफेंस को तहस नहस कर दिया. सुरेश ने यह गोल दागा.
मनवीर ने भी दिखाया दम
मनवीर सिंह भी 52वें मिनट में गोल करने के करीब पहुंचे लेकिन बायें पैर से उनका शॉट नेपाली गोलकीपर ने रोक दिया. भारत के लिए तीसरा गोल 90वें मिनट में सहल अब्दुल समद (Sahal Abdul Samad) ने किया.