नई दिल्ली : मलेशिया के जोहोर बाहरू में 22 अक्टूबर से शुरू हो रहे सातवें सुल्तान जोहोर कप हाकी टूर्नामेंट के लिये भारत की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कमान विवेक सागर प्रसाद को दी गई है, जबकि प्रताप लाकड़ा उपकप्तान होंगे. पहले मैच में भारत का सामना जापान से होगा. भारतीय टीम लखनऊ के साई सेंटर में 11 सितंबर से टूर्नामेंट के लिये अभ्यास कर रही है.  भारतीय जूनियर टीम के कोच जूड फेलिक्स ने शिविर के दौरान सभी खिलाड़ियों को आजमा लिया है. भारतीय टीम एक साल बाद टूर्नामेंट में भाग ले रही है. दो साल पहले वह फाइनल में ब्रिटेन से हारकर दूसरे स्थान पर रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोच फेलिक्स ने कहा, जूनियर पुरूष टीम सुल्तान जोहोर कप में अच्छे प्रदर्शन के लिये मेहनत कर रही है. हमारे पास खिलाड़ियों का मजबूत पूल है, जिन्हें इस टूर्नामेंट से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.  भारत के अलावा जापान, मेजबान मलेशिया, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और ब्रिटेन इसमें भाग ले रहे हैं.


हीरो एशिया हॉकी कप : जापान के बाद भारत ने बांग्लादेश को 7-0 हराया


टीम : गोलकीपर : पंकज कुमार रजक, एस अरासू शंकर डिफेंडर : सुमन बैक, प्रताप लाकडा, सुखजीत सिंह, वरिंदर सिंह, मनदीप मोर, संजय मिडफील्डर : हरमनजीत सिंह, रविचंद्र सिंह, मोइरांगथेम, विवेक सागर प्रसाद, विशाल सिंह, विशाल अंतिल फारवर्ड : शैलानंद लाकडा, रोशन कुमार, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, मनिंदर सिंह.


एशिया कप में जोरदार प्रदर्शन
भारतीय पुरुष टीम इस समय एशिया कप में जोरदार प्रदर्शन कर रही है. टीम ने पहले मैच में जापान को हराया ताे दूसरे मैच में मेजबान बांग्लादेश को हाॅकी का ककहरा सिखाते हुए यहां 7-0 से बड़ी जीत दर्ज करके एशिया कप हाकी टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान जारी रखा.


पहले मैच में जापान को 5-1 से हराने वाले भारत की तरफ से गुरजंत सिंह (सातवें मिनट), आकाशदीप सिंह (दसवें), ललित उपाध्याय (13वें), अमित रोहिदास (20वें), हरमनप्रीत सिंह (28वें और 47वें) और रमनदीप सिंह (46वें) ने गोल किये. इससे भारत ने पूल तालिका में अपना शीर्ष स्थान भी सुनिश्चित किया. बांग्लादेश को दर्शकों का समर्थन हासिल था और उसने आक्रामक शुरूआत भी की लेकिन भारतीय टीम उससे हर विभाग में अव्वल साबित हुई.