हो जाइए तैयार...ओलंपिक के बाद इस टूर्नामेंट में बरसेंगे गोल, चीन से है भारत का पहला मुकाबला
Indian Hockey Team Asian Champions Trophy: ओलंपिक में लगातार दूसरा ब्रॉन्ज जीतने के बाद भारतीय हॉकी टीम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में अपना खिताब बचाने उतरेगी. रविवार को चीन के खिलाफ टीम का पहला मुकाबला है. भारत इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है.
Indian Hockey Team Asian Champions Trophy: ओलंपिक में लगातार दूसरा ब्रॉन्ज जीतने के बाद भारतीय हॉकी टीम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में अपना खिताब बचाने उतरेगी. रविवार को चीन के खिलाफ टीम का पहला मुकाबला है. भारत इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. भारत को टूर्नामेंट में चीन, जापान, पाकिस्तान, कोरिया और मलेशिया जैसी मजबूत टीमों का सामना करना है.टीम का आक्रामक खेल और पेनल्टी कॉर्नर इसकी ताकत हैं.
पेनल्टी है भारतीय हॉकी टीम की ताकत
कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, "पिछली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी ने हमें ओलंपिक के लिए तैयार किया था. इस बार भी हम जीतकर नया ओलंपिक चक्र शुरू करना चाहते हैं." टीम में ओलंपिक के अनुभवी और युवा खिलाड़ी दोनों शामिल हैं. हमारी टीम का आक्रामक खेल और पेनल्टी कॉर्नर हमारी ताकत हैं, लेकिन हम मजबूत रक्षा भी करना चाहते हैं.''
ये भी पढ़ें: दुखद : इस महान खिलाड़ी ने दुनिया को कहा अलविदा, खेल जगत में पसरा मातम
भारत का पूरा शेड्यूल
चीन के बाद भारत अपने दूसरे मैच में नौ सितंबर को जापान से भिड़ेगा. इसके बाद उसका 11 सितंबर को पिछले साल के उपविजेता मलेशिया, 12 सितंबर को कोरिया और 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबला होगा. सेमीफाइनल और फाइनल 16 और 17 सितंबर को खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: 8 ओवर...8 विकेट, विपक्षी को 38 रन पर समेटा, पादरी बनना चाहता था यह खिलाड़ी फिर बना सबसे खतरनाक बॉलर
उपकप्तान ने बताया टीम का लक्ष्य
भारतीय उप कप्तान और मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद ने कहा कि इस प्रतियोगिता से उन्हें 2026 में होने वाले एशियाई खेलों से पहले अन्य टीमों को परखने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा, ''यह टूर्नामेंट एशियाई हॉकी कैलेंडर में सबसे रोमांचक टूर्नामेंटों में से एक है. हमें नए चक्र में एशियाई टीमों की प्रगति भी देखने को मिलेगी क्योंकि वे 2026 में होने वाले एशियाई खेलों को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के नए समूह के साथ खेलेंगे.''