India Vs Japan Hockey Semi-Final Highlights: भारत की बेटियों ने कमाल करते हुए महिला जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जापान को 3-1 से रौंदा. खिताबी मैच में अब भारत का सामना चीन से होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत की फाइनल में एंट्री


डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने शनिवार को जापान पर 3-1 की जीत के साथ अपना दबदबा कायम रखते हुए महिला जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. मुमताज खान (चौथे), साक्षी राणा (पांचवें), दीपिका (13वें) ने पहले क्वार्टर में गोल किए, जबकि जापान के लिए निको मारुयामा ने 23वें मिनट में सांत्वना गोल किया. 



दिखाया दमदार खेल


ज्योति सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए शुरुआती क्वार्टर में यह एकतरफा रहा, जब सुनलिता टोप्पो ने खेल के दूसरे मिनट में खतरनाक गेंद को रोकने के लिए तेजी से दौड़कर जापान के ड्रैग-फ्लिक के मौके को विफल कर दिया. भारत ने दो मिनट बाद गलती का फायदा उठाकर बढ़त बना ली. एक मिनट बाद साक्षी राणा ने एक और मैदानी गोल करके गत विजेता को 2-0 से आगे कर दिया. 


हार से सीखा सबक


भारत ने ग्रुप मैच में चीन से मिली हार से सबक सीखा. पहले क्वार्टर में दो मिनट रहते भारत को एक पेनल्टी स्ट्रोक मिला, जिसे दीपिका ने गोल में बदलकर स्कोर 3-0 कर दिया. दूसरे क्वार्टर में जापान ने कुछ मौकों पर प्रतिद्वंद्वी सर्कल में घुसने की कोशिश की, लेकिन मजबूत डिफेंस के कारण उन्हें नाकाम कर दिया गया. जापान की खिलाड़ियों ने आखिरकार 23वें मिनट में पहला गोल किया, जिससे अंतर कम हुआ और अंत तक यही स्कोर रहा. खिताबी मुकाबले में भारत का सामना चीन से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में पिछले स्टेज के उप विजेता दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया.