IPL 2023 MI vs RCB Live: मुंबई के लिए करो या मरो की लड़ाई, आज RCB से होगा महामुकाबला

IPL 2023 MI vs RCB Live Updates: अब जबकि प्लेऑफ में जगह बनाने की जंग कड़ी हो गई है तब मुंबई इंडियंस के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले IPL मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म और डेथ ओवरों की गेंदबाजी सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है. रोहित ने अभी तक 10 मैचों में 18.39 की औसत से 184 रन बनाए हैं.

IPL 2023 MI vs RCB Live Updates: अब जबकि प्लेऑफ में जगह बनाने की जंग कड़ी हो गई है तब मुंबई इंडियंस के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले IPL मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म और डेथ ओवरों की गेंदबाजी सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है. रोहित ने अभी तक 10 मैचों में 18.39 की औसत से 184 रन बनाए हैं. यह लगातार दूसरा सत्र है जबकि उनका बल्ला नहीं चल पा रहा है. मुंबई अभी अंक तालिका में छठे स्थान पर है और अगर उसे आगे बढ़ना है तो उसके प्रमुख बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

नवीनतम अद्यतन

  • सहवाग ने रोहित शर्मा के खराब फॉर्म पर दिया बड़ा बयान, क्रिकेट जगत में तहलका मचना तय!

    दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार रहे टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा के हालिया खराब फॉर्म को लेकर चिंता जताई है और उसके पीछे की वजह पर भी खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि आईपीएल टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी में कोई टेक्निकल कमी नजर नहीं आती. बल्कि उनके खराब फॉर्म की वजह उनका मानसिक पहलू है.

  • IPL 2023 के बीच में KKR के लिए आई एक बुरी खबर, BCCI ने अचानक सुना दी ये बड़ी सजा 

    कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतिश राणा पर पंजाब किंग्स के खिलाफ ईडन गार्डंस पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने एक बयान में कहा कि आईपीएल की आचार संहिता के तहत इस सीजन में यह केकेआर का पहला अपराध था, लिहाजा राणा पर 12 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया.

  • IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए आई बेहद भयानक खबर, टीम का सबसे खतरनाक खिलाड़ी पूरे सीजन से बाहर 

    IPL 2023 के बीच में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मुंबई इंडियंस (MI) का एक मैच विनर खिलाड़ी IPL 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो गया है. इस खिलाड़ी का चोटिल होकर IPL 2023 सीजन से बाहर होना मुंबई इंडियंस (MI) की टीम के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि ये क्रिकेटर अपनी घातक गेंदबाजी की मदद से मैच जिताने के लिए जाना जाता है.

  • Team India: सेलेक्टर्स ने फिर तोड़ा इस खिलाड़ी का दिल, WTC Final में मौका नहीं देकर खत्म किया करियर!

    भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल के लिए चोटिल लोकेश राहुल की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को टीम में शामिल किया है. कई लोगों ने लगा था कि आईपीएल में शानदार लय में चल रहे 39 साल के अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की एक मैच के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी होगी लेकिन शिव सुंदर दास की अगुवाई वाली चयन समिति ने उनके नाम पर विचार भी नहीं किया.

  • टीमें इस प्रकार हैं:

    मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, कैमरन ग्रीन, इशान किशन (विकेटकीपर), डुआन जानसेन, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल , रिले मेरेडिथ, शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव.

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), आकाश दीप, फिन एलेन, अनुज रावत, अविनाश सिंह, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सिद्दार्थ कौल, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, राजन कुमार, शाहबाज़ अहमद, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, सोनू यादव, विजयकुमार वैशाक, केदार जाधव.

  • डुप्लेसी और मैक्सवेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

    दूसरी तरफ आरसीबी विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा होगा क्योंकि जब इन तीनों का बल्ला चला है तब उसकी टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में महिपाल लोमरोर ने भी 54 रन की उपयोगी पारी खेली, लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी की टीम अभी 10 मैचों में पांच जीत से 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है. डुप्लेसी ने अभी तक इस सत्र में 511 रन बनाए हैं, लेकिन आरसीबी के लिए चिंता का विषय दिनेश कार्तिक का बल्लेबाजी में लगातार असफल रहना है.

  • रोहित की फॉर्म मुंबई के लिए चिंता का विषय

    रोहित पर से दबाव हटाने के लिए मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा लेकिन उसका यह दांव भी नहीं चल पाय. रोहित लगातार दूसरे मैच में खाता भी नहीं खोल पाए जबकि उनकी जगह पारी का आगाज करने वाले ग्रीन केवल छह रन ही बना सके. मुंबई इस मैच में आठ विकेट पर 139 रन ही बना पाया और उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा. रोहित की फॉर्म के अलावा मुंबई के लिए डेथ ओवरों की गेंदबाजी भी चिंता का विषय बनी हुई है. उसने पहले गेंदबाजी करने पर लगातार चार मैचों में 200 से अधिक रन लुटाए. इनमें से दो मैच वानखेड़े स्टेडियम की सपाट पिच पर खेले गए थे.

  • आज RCB से होगा महामुकाबला 

    इस आईपीएल में रोहित की भूमिका शीर्ष क्रम में टीम को तेज शुरुआत देना है. वह कुछ मैचों में ऐसा करने में सफल रहे लेकिन अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाए. उनके जल्दी आउट हो जाने से टीम के मध्यक्रम पर दबाव पड़ रहा है. पिछले साल आईपीएल में भी रोहित अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने तब 14 मैचों में 268 रन बनाए थे और उनकी टीम अंतिम स्थान पर रही थी. मुंबई के लिए यह अच्छी बात है शीर्ष क्रम में रोहित के नहीं चलने पर उसके पास ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा और टिम डेविड जैसे खिलाड़ी हैं जो बखूबी जिम्मेदारी निभा सकते हैं.

  • मुंबई के लिए करो या मरो की लड़ाई

    अब जबकि प्लेऑफ में जगह बनाने की जंग कड़ी हो गई है तब मुंबई इंडियंस के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले IPL मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म और डेथ ओवरों की गेंदबाजी सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है. रोहित ने अभी तक 10 मैचों में 18.39 की औसत से 184 रन बनाए हैं. यह लगातार दूसरा सत्र है जबकि उनका बल्ला नहीं चल पा रहा है. मुंबई अभी अंक तालिका में छठे स्थान पर है और अगर उसे आगे बढ़ना है तो उसके प्रमुख बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link