खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा पिछले दो मैचों में तो खाता भी नहीं खोल पाए हैं. उनके खराब फॉर्म को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने एक टीवी कार्यक्रम में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा गेंदबाजों से नहीं बल्कि खुद से जूझ रहा है. वो मानसिक रूप से परेशानी का सामना कर रहा है.
Trending Photos
दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार रहे टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा के हालिया खराब फॉर्म को लेकर चिंता जताई है और उसके पीछे की वजह पर भी खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि आईपीएल टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी में कोई टेक्निकल कमी नजर नहीं आती. बल्कि उनके खराब फॉर्म की वजह उनका मानसिक पहलू है.
रोहित शर्मा ने आईपीएल के लेटेस्ट सीजन के 10 मैचों में 18.40 की औसत और सिर्फ 184 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी उनकी परंपरिक विस्फोटक बल्लेबाजी से मेल नहीं खाती. 10 मैचों में उन्होंने 126.90 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इन मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी निकली है. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 65 रहा है.
पिछले दो मैचों में तो खाता भी नहीं खोल पाए रोहित
खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा पिछले दो मैचों में तो खाता भी नहीं खोल पाए हैं. उनके खराब फॉर्म को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने एक टीवी कार्यक्रम में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा गेंदबाजों से नहीं बल्कि खुद से जूझ रहा है. वो मानसिक रूप से परेशानी का सामना कर रहा है.
सहवाग ने कहा, 'मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के तकनीक में कोई कमी नहीं दिखती है. ऐसा लगता है जैसे उसके दिमाग में कुछ कंफ्यूजन चल रहा है. हालांकि, जैसे ही वो इससे उबर जाएगा, वह पिछले सभी मैचों की भरपाई कर देगा.’
फिंच बोले- गायकवाड़ से सीखें रोहित
रोहित शर्मा की हालिया फॉर्म को लेकर आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज एरोन फिंच ने भी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि रोहित कंफ्यूज लग रहे हैं, वो काफी रिस्क वाले शॉट खेल रहे हैं. वो हर गेंद को मारने की सोच रहे हैं. उन्हें रूतुराज गायकवाड़ से सीखना चाहिए, जो शांत रहकर खराब गेंद का इंतजार करता है और फिर प्रहार करता है.
कैसी है टीम की हालत?
आईपीएल की सबसे सफल टीम मानी जाने वाली मुंबई इंडियंस की हालत वर्तमान सीजन में खराब है. वो 10 मैचों में से 5 में जीत दर्ज कर प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर मौजूद है.