IPL 2022: इस सीजन की Orange Cap जीत सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में 3 भारतीय

IPL 2022, Orange Cap: आईपीएल 2022 (IPL 2022) धमाकेदार अंदाज में भारत में खेला जा रहा है. दुनियाभर के खिलाड़ी अलग-अलग 10 टीमों के लिए अपना जलवा बिखेर रहे हैं. आईपीएल में हर साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप (Orange Cap) दी जाती है. इस सीजन भी कुछ बेहतरीन बल्लेबाज बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो इस सीजन ऑरेंज कैप जीतने के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं.

1/5

जोस बटलर

राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करने वाले इंग्लैंड के घातक बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) इस साल ऑरेंज कैप जीतने के सबसे बड़े दावेदार लग रहे हैं. बटलर ने आइपीएल 2022 में एक शानदार शतक भी लगाया है. वो इस वक्त 272 रन बनाकर ऑरेंज कैप लिस्ट में टॉप पर हैं. 

2/5

केएल राहुल

पिछले 3-4 सालों से आईपीएल (IPL) में जब भी ऑरेंज कैप जीतने के दावेदारों के बारे में बात होती है तो केएल राहुल (KL Rahul) हमेशा सबसे आगे रहते हैं. इस साल भी कहानी वैसी ही है. केएल राहुल ने अबतक एक शतक के साथ 235 रन बनाए हैं और वो ऑरेंज कैप लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. 

3/5

हार्दिक पांड्या

इस साल ऑरेंज कैप लिस्ट में जो सबसे चौंकाने वाला नाम है वो दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का है. हार्दिक ने अबतक 228 रन ठोक दिए हैं वो ऑरेंज कैप लिस्ट में तीसरे नंबर हैं. हार्दिक को भी इस साल ऑरेंज कैप जीतने का दावेदार माना जा रहा है. 

4/5

लियाम लिविंगस्टोन

ऑरेंज कैप जीतने का दावेदार इस साल पंजाब किंग्स के घातक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को भी माना जा रहा है. लिविंगस्टोन ने अबतक आईपीएल में 224 रन बना दिए हैं और वो इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. लिविंगस्टोन बहुत ही घातक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं और वो भी इस साल ऑरेंज कैप जीत सकते हैं. 

5/5

राहुल त्रिपाठी

आईपीएल 2022 में एक और खिलाड़ी जिसका नाम काफी उभर कर सामने आया है वो है सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi). राहुल इस सीजन गजब की लय में नजर आ रहे हैं और वो अबतक 205 रन ठोक चुके हैं. ऑरेंज कैप लिस्ट में राहुल 7वें नंबर पर हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link