युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा की Smile पर फिदा हो जाएंगे आप
धनश्री वर्मा इन दिनों आईपीएल के दौरान अपनी प्यारी सी मुस्कान के जरिए हर क्रिकेट फैंस का दिल जीत रही हैं.
येलो आर्मी के सामने ग्रीन हुईं धनश्री
पर्यावरण को लेकर जागरूकता फैलाने को लेकर आरसीबी टीम चेन्नई के खिलाफ हरे रंग की जर्सी में नजर आईं थीं. धनश्री ने भी ब्लैक-ग्रीन जर्सी में अपने मंगेतर की टीम को सपोर्ट किया.
दीवाना बना देगी ये मुस्कान
अबु धाबी में आरसीबी और कोलकाता के मैच के दौरान कुछ इस अंदाज में नजर आईं धनश्री वर्मा.
चहल के साथ फुर्सत के पल
दुबई आने के बाद जब इस धनश्री की चहल से मुलाकात हुई, तो इस कपल ने समंदर किनारे कुछ खुशनुमा पल बिताए.
धनश्री की सादगी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी के मैच के दौरान धनश्री वर्मा ने सफेद रंग की शर्ट पहनकर सभी को अपनी सादगी का दीवाना बना लिया था.
‘बुर्ज खलीफा सॉन्ग पर डांस
दुबई में मौजूद धनश्री ने यहां की शान बुर्ज खलीफा को लेकर हाल ही में रिलीज हुए अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी पर फिलमाया गया लक्ष्मी बम मूवी का सॉन्ग ‘बुर्ज खलीफा’ पर डांस किया है. इतना ही नहीं धनश्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए अपने इस डांसिंग वीडियो में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को भी टैग किया है.
धनश्री बनीं लैला
धनश्री ने टोनी कक्कड़ का फेमस सॉन्ग 'लैला' की धुन पर समंदर किनारे जबरदस्त डांस किया.अपने पोस्ट में उन्होंने टोनी कक्कड़ को टैग भी किया है. इस वीडियो में धनश्री किसी लैला से कम नजर नहीं आ रही हैं.
अनुष्का के साथ धनश्री
धनश्री आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच हुए मैच के दौरान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नजर आईं थीं.
टीवी के सामने बिखेरी मुस्कान
जब हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी ने मैच जीता था, उस वक्त धनश्री मुंबई में मौजूद थीं. इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के लिए चहल को 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया था, जिसके बाद धनश्री ने अलग ही अंदाज में जश्म मनाया. जाहिर सी बात है कि वो अपने होने वाले पति को अवॉर्ड पाते हुए देखकर बेहद खुश हैं. और टीवी के सामने अपनी खुशी का जमकर इजहार किया.
धनश्री का नवरात्रि डांस
नवरात्रि के दौरान धनश्री दुबई पहुंच चुकी थीं, इस मौके पर उन्होंने स्पेशल डांस वीडियो रिलीज किया था. धनश्री ने सोशल मीडिया पर अपने गरबा डांस के जरिए धमाल मचाया था. उन्होंने फोक डांसर वैशाली सागर के साथ जबरदस्त जुगल बंदी की है. उनके फैंस को ये वीडियो का पसंद आया था.