Shani Gochar 2025: न्यायाधिपति शनि ढाई वर्ष बाद गुरू की राशि में करने जा रहे गोचर, अगले साल इन 3 राशियों पर बरसेगा सोना; जॉब में मिलेगा प्रमोशन
Advertisement
trendingNow12560327

Shani Gochar 2025: न्यायाधिपति शनि ढाई वर्ष बाद गुरू की राशि में करने जा रहे गोचर, अगले साल इन 3 राशियों पर बरसेगा सोना; जॉब में मिलेगा प्रमोशन

Shani Gochar 2025 Positive Effect: कर्मफल प्रदाता कहे जाने वाले शनि देव ढाई साल में अपनी राशि बदलते हैं. अब वे अगले साल देव गुरू बृहस्पति की राशि में गोचर करने जा रहे हैं. इस गोचर की वजह से कई राशियों को बड़ा फायदा होने जा रहा है. 

Shani Gochar 2025: न्यायाधिपति शनि ढाई वर्ष बाद गुरू की राशि में करने जा रहे गोचर, अगले साल इन 3 राशियों पर बरसेगा सोना; जॉब में मिलेगा प्रमोशन

Shani Gochar 2025 Ka Rashiyon Par Parbhav: वर्ष 2024 अब अगले कुछ दिनों में समाप्त होने जा रहा है. इसी के साथ नववर्ष 2025 का आगमन हो जाएगा. अगले साल कई शक्तिशाली ग्रह गोचर करने जा रहे हैं, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग पड़ेगा. इन्हीं में से एक शक्तिशाली ग्रह शनि हैं, जो सबसे धीरे चलने वाले ग्रह माने जाते हैं. वे ढाई साल में अपनी राशि बदलते हैं. अब वे अगले साल 29 मार्च 2025 को गोचर करने जा रहे हैं. वे कुंभ राशि से निकलकर बृहस्पति की राशि में मीन में प्रवेश करेंगे. वे इस राशि में ढाई साल रहेंगे. इसके बाद वे मेष राशि में पहुंच जाएंगे. शनि के मीन राशि में गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर होने जा रहा है लेकिन इसका प्रभाव 3 राशियों पर सबसे ज्यादा होने जा रहा है. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं, जिन पर शनि की कृपा बरसने जा रही है. 

शनि गोचर 2025 का राशियों पर प्रभाव

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर लाभ पहुंचाने वाला सिद्ध होगा. उनके गोचर की वजह से आपकी आमदनी के स्रोत बढ़ जाएंगे, जिससे आप अपने पुराने कर्जों को चुकता कर पाएंगे. आपको किसी पुराने निवेश से आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा और आप किसी नए प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ सकते हैं. 

मिथुन राशि

इस राशि के जातक के कुंडली में शनि का गोचर दशम भाव में होगा, जिससे आपके करियर में तरक्की होगी. इस राशि परिवर्तन की वजह से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती जाएगी. अगले साल आप कोई नई संपत्ति भी खरीद सकते हैं. आपके परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा. व्यापार में आप फायदा कमाएंगे. 

वृषभ राशि

इस राशि के जातकों की कुंडली में शनि का गोचर 11वें भाव में होगा. जो आपको आर्थिक रूप से मजबूत करने में सहायता करेगा. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. लंबे वक्त से रुके हुए आपके काम पूरे हो सकेंगे. आपने अब तक जो भी मेहनत की है, उसका फल मिलने का समय आ गया है. कार्यक्षेत्र में आप अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news