खूबसूरती की मिसाल हैं इस क्रिकेटर की वाइफ, साउथ इंडियन फिल्मों में मचा चुकी हैं धूम
नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बल्लेबाज मनीष पांडेय (Manish Pandey) अपनी बल्लेबाजी को लेकर काफी मशहूर रहे हैं, लेकिन उनकी वाइफ आश्रिता शेट्टी (Ashrita Shetty) भी कम फेमस नहीं हैं, आइए आज हम आपको उनसे रूबरू करा रहे हैं.
2019 में मनीष-आश्रिता की शादी
भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे (Manish Pandey) ने 2 दिसंबर 2019 को आश्रिता शेट्टी (Ashrita Shetty) के साथ शादी रचाई थी.
साउथ इंडियन फिल्मों में मचाई धूम
मनीष पांडे की वाइफ आश्रिता शेट्टी (Ashrita Shetty) साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं. उन्होंने कई हिट मूवीज में काम किया है.
फिल्म उदयम एनएच 4 रही हिट
आश्रिता शेट्टी (Ashrita Shetty) ने साल 2010 में 'क्लीन एंड क्लीयर फ्रेश फेस ब्यूटी कॉन्टेस्ट' में हिस्सा लिया और विनर रहीं, जिसके बाद आश्रिता ने 'उदयम एनएच 4' (Udhayam NH4) फिल्म में काम किया.
कई बड़ी फिल्मों में किया काम
फिल्म 'उदयम एनएच 4' को जाने-माने निर्देशक मणिमरण ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की, फिर आश्रिता शेट्टी ने 'ओरु कन्नयम मूनू कलावानिकलम' जैसी कई बड़ी और हिट फिल्मों में काम किया है.
IPL 2021 में दर्ज कराई मौजूदगी
आश्रिता शेट्टी (Ashrita Shetty) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दौरान स्टेडियम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. क्रिकेट फैंस टीवी स्क्रीन पर उनकी एक झलक पाने को बेकरार दिखे.