छत्तीसगढ़ में लाल आतंक पर नए साल का पहला प्रहार, 300 जवानों ने घेरा, 3 को ढेर कर दिया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2586147

छत्तीसगढ़ में लाल आतंक पर नए साल का पहला प्रहार, 300 जवानों ने घेरा, 3 को ढेर कर दिया

cg news-गरियाबंद के सोरनामाल जंगल में पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है. 

 

छत्तीसगढ़ में लाल आतंक पर नए साल का पहला प्रहार, 300 जवानों ने घेरा, 3 को ढेर कर दिया

chhattisgarh news-छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामल जंगल में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है. डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ ने सयुंक्त कार्रवाई कर नक्सिलयों को घेरा. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए तीन नक्सलियों को शव बरामद किए गए हैं. 

मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है. 

कई हथियार बरामद 

मुठभेड़ के बाद मारे गए तीन नक्सलियों के पास से कई ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, ये नक्सली बस्तर से भागकर इस क्षेत्र में सक्रिय थे. ओडिशा के नवरंगपुर की ओर से भी जवानों ने घेराबंदी की थी, जिससे नक्सलियों को भागने का मौका नहीं मिला. मुठभेड़ के बाद सर्चिग अभियान जारी है.

कई नक्सली घायल 

छत्तीसगढ़ और ओडिशा दोनों राज्यों के करीब 300 जवान मौके पर मौजूद थे. मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है, फिलहाल मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है. मुठभेड़ के बाद आस-पास के इलाकों में सक्रियता बढ़ा दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि इससे नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने में बड़ी मदद मिलेगी

 

 

Trending news