IPL Auction 2021 में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी चेन्नई में संपन्न हुई. क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. क्रिस मॉरिस 16.25 करोड़ में बिके हैं. क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल 14.25 करोड़ में बिके हैं. ग्लेन मैक्सवेल को RCB ने खरीदा है. आइए एक नजर डालते हैं नीलामी के बाद खिलाड़ियों की लिस्ट पर:

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 19 Feb 2021-6:29 am,
1/5

क्रिस मौरिस-16.25 करोड़

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के क्रिस मॉरिस (Chris Morris) आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने इस ऑलराउंडर को 16.25 करोड़ की ऊंची कीमत में खरीदा. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने भी इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने की बहुत कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. पिछले साल वो आरसीबी (RCB) टीम का हिस्सा थे.

2/5

काइल जेमिसन-15 करोड़

न्यूजीलैंड (New Zealand) के 6 फीट 8 इंच लंबे तेज गेंदबाज काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) को आरसीबी (RCB) 15 करोड़ रुपये में खरीदा है. वो इस बार की नीलामी में अब तक दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये था.

3/5

ग्लैन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) पर आईपीएल 2021 (IPL Auction 2021) की नीलामी में पैसों की बरसात हुई है. आरसीबी (RCB) ने मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. नीलामी के दौरान वो आईपीएल इतिहास के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

4/5

झाए रिचर्डसन

आईपीएल नीलामी 2021 (IPL Auction 2021) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ऑलराउंडर झाए रिचर्डसन (Jhye Richardson ) को किंग्स पंजाब ने 14 करोड़ रुपये के साथ अपने साथ जोड़ लिया. रिचर्डसन का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये था. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इसी कीमत के साथ बोली की शुरुआत की थी.

5/5

कृष्णपा गौतम-9.25 करोड़

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए हुई नीलामी में ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 9.25 करोड़ रुपये की तगड़ी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया. उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए बीच उन्हें खरीदने के लिए होड़ सी मच गई थी, लेकिन आखिर में येलो आर्मी ने बाजी मार ली.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link