IPL Auction 2021: SRH की टेबल पर कौन है ये मिस्ट्री गर्ल Kaviya Maran

नई दिल्ली: आईपीएल नीलामी 2021 (IPL Auction 2021) में कई खिलाड़ियों को खरीदने की फ्रेंचाइजी के बीच जंग देखने को मिली. क्रिस मॉरिस और ग्लैन मैक्सवेल ने ऊंची बोली के लिए सुर्खियां बटोरी, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मिस्ट्री गर्ल ने सभी क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा. आइए हम आपको बताते हैं कि ये कौन हैं और नीलामी के दौरान ये वहां क्यों थीं.

1/5

कौन है ये मिस्ट्री गर्ल?

आईपीएल नीलामी 2021 (IPL Auction 2021) में सनराइजर्स हैदाराबाद (SRH) के लिए बोली लगाने वाली इस मिस्ट्री गर्ल का नाम काव्या मारन (Kaviya Maran) है.  

2/5

बड़े घराने की बेटी हैं काव्या

काव्या मारन (Kaviya Maran)  फेमस बिजनेसमैन कलानिधि मारन (Kalanithi Maran) की बेटी और पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन (Dayanidhi Maran) की भतीजी हैं. काव्या के पिता कलानिधि सन ग्रुप (Sun Group) के मालिक हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम पर भी इसी कंपनी का मालिकाना हक है.

3/5

स्टाइल में दे रहीं हैं हीरोइंस को मात

आईपीएल नीलामी 2021 (IPL Auction 2021) के दौरान काव्या मारन (Kaviya Maran) पेल येलो कलर का बलेजर पहने नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने व्हाइट कलर की टी-शर्ट पेयर की है. अपने इस आउटफिट के साथ काव्या ने ओपेन हेयर रखे हैं, जो उनके इस एग्जीक्यूटिव स्टाइल के साथ परफेक्टली जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कॉन्ट्रास्ट लिप शेड और आई मेकअप किया है.

4/5

SRH में दिलचस्पी

28 साल की काव्या मारन (Kaviya Maran) खुद सन म्यूजिक (Sun Music ) से जुड़ी हुईं हैं. वो पहली बार आईपीएल 2018 में अपनी टीम SRH को चियर करते हुए टीवी पर नजर आईं थीं. 

5/5

पोस्ट ग्रेजुएट हैं काव्या

काव्या मारन (Kaviya Maran) ने एमबीए की पढ़ाई की है ताकि वो अपने पिता कलानिधि मारन (Kalanithi Maran) को उनके बिजनेस में मदद कर सके.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link