Fastest Delivery in IPL: इन 5 बॉलर्स ने फेंकी है IPL इतिहास की सबसे तेज गेंदें, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं

Fastest Delivery in IPL: तेज गेंदबाजों का हमेशा से ही क्रिकेट में बोलबाला रहा है. मौजूदा आईपीएल (IPL) सीजन में भी देखने को मिल रहा है कि तेज गेंदबाज अपनी घातक गेंदों से बल्लेबाजों को कितना परेशान कर रहे हैं. खासकर युवा उमरान मलिक ने अपनी गोली की रफ्तार वाली गेंदों से तूफान मचाया है. लेकिन फिर भी ये गेंदबाज आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले 5 गेंदबाजों की लिस्ट में नहीं है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं पांच बॉलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 22 Apr 2022-1:47 pm,
1/5

शॉन टेट

ऑस्ट्रेलिया का ये गेंदबाज आईपीएल तो क्या दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार है. टेट ने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी है. टेट ने आईपीएल 2011 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 157.71 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. इस रिकॉर्ड को अबतक भी कोई गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है. 

2/5

एनरिक नॉर्खिया

दिल्ली कैपिटल्स के घातक तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. यहां तक कि नॉर्खिया ने एक-दो नहीं बल्कि 4 तेज गेंदें ऐसे फेंकी हैं जिनके आस-पास भी कोई नहीं है. नॉर्खिया ने 2020 आईपीएल में राजस्थान के खिलाफ 156.22 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. इसके अलावा उन्होंने 155.21 kmph, 154.74 kmph और 154.21 की रफ्तार से भी गेंद फेंकी है. 

3/5

डेल स्टेन

तेज गेंदबाजी की बात हो और उसमें डेल स्टेन का नाम ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. स्टेन ने डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए 2012 में 154. 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. 

4/5

कगिसो रबाड़ा

इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का नाम भी आता है. रबाडा ने आईपीएल में 154.24 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से गेंद फेंकी है. इसके अलावा वो 153.91 की स्पीड से भी गेंद को फेंक चुके हैं. 

5/5

लॉकी फर्गुसन

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले लॉकी फर्गुसन का नाम आता है. फर्गुसन ने आईपीएल 2022 में ही 153.90 की रफ्तार से एक गेंद फेंकी थी. ये गेंदबाज लगातार 150 की स्पीड से गेंद फेंकने का दम भी रखता है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link