IPL के बॉस हैं ये 6 बल्लेबाज, एक ही पारी में गेंदबाजों की उड़ाईं धज्जियां

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का जादू एक बार फिर से दुनियाभर के फैंस के सिर चढ़कर बोलेगा. IPL की शुरुआत 9 अप्रैल से होनी है. इस लीग में हमेशा से ही बल्लेबाज गेंदबाजों पर काफी हावी रहते हैं. क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों ने आईपीएल में एक ही पारी में बड़े-बड़े स्कोर बनाए हैं. तो आइए एक नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ पारियों पर, जिसमें खिलाड़ियों ने पहाड़ जितना बड़ा स्कोर अकेले ही एक पारी में बना दिया.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 05 Apr 2021-12:51 pm,
1/6

क्रिस गेल - 175*

वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 2013 में आरसीबी के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ नाबाद 175 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 17 लंबे छक्के लगाए. उन्होंने इस एक ही मैच में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर और टी20 क्रिकेट में एक पारी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी हासिल किया था. 

2/6

ब्रैंडन मैक्कुलम- 158*

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon Mccullum) ने आईपीएल के पहले ही सीजन के पहले ही मैच में केकेआर के लिए खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ नाबाद 158 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 13 छक्के जड़ दिए थे.                

3/6

एबी डिविलियर्स- 133*

आईपीएल का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर आरसीबी के सुपरमैन एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) के नाम है. डिविलियर्स ने 2015 आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 59 गेंदों पर नाबाद 133 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 19 चौके और 4 छक्के जड़े थे. 

4/6

केएल राहुल- 132*

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल के पिछले ही सीजन में आरसीबी के गेंदबाजी लाइन-अप की जमकर क्लास ली थी. राहुल ने 69 गेंदों पर नाबाद 132 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 7 लंबे छक्के लगाए थे. 

5/6

एबी डिविलियर्स- 129*

आईपीएल की सबसे ज्यादा रनों वाली पारी की लिस्ट में एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) का नाम पांचवे स्थान पर आता है. डिविलियर्स ने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 129 रन की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी में एबी ने 10 चौके और 12 छक्के लगाए थे. 

6/6

ऋषभ पंत- 128*

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बात हो रही हो और उसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. पंत ने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 128 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 7 छक्के लगाए थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link