Pradeep Jain Aditya: झांसी से चुनावी मैदान में कांग्रेस के प्रदीप जैन आदित्य, जानिए उनका सोशल स्कोर
Advertisement
trendingNow12235686

Pradeep Jain Aditya: झांसी से चुनावी मैदान में कांग्रेस के प्रदीप जैन आदित्य, जानिए उनका सोशल स्कोर

Pradeep Jain Aditya Profile: ज़ी न्यूज़' ने चुनावी मैदान में उतरे नेताओं का सोशल स्कोर निकाला है. इसे लीडर सोशल स्कोर (LSS) कहते हैं. इस आर्टिकल में हम प्रदीप जैन आदित्य का लीडर सोशल स्कोर जानेंगे.

Pradeep Jain Aditya: झांसी से चुनावी मैदान में कांग्रेस के प्रदीप जैन आदित्य, जानिए उनका सोशल स्कोर

Pradeep Jain Aditya Jhansi: प्रदीप जैन आदित्य झांसी लोकसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट हैं. वो भी लोकसभा का चुनाव लड़ अन्य नेताओं की तरह सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं. आज का कार्यक्रम हो या अगले दिन या उसके भी आगे का शेड्यूल. नेताओं का पल-पल का अपडेट उनके सोशल मीडिया पर अपलोड हो रहा है. कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाने में सोशल मीडिया से बढ़िया कोई दूसरा साधन नहीं है. इसलिए 'ज़ी न्यूज़' ने चुनावी मैदान में उतरे नेताओं का सोशल स्कोर निकाला है. इसे लीडर सोशल स्कोर (LSS) कहते हैं. इस आर्टिकल में हम प्रदीप जैन आदित्य का लीडर सोशल स्कोर जानेंगे.

प्रदीप जैन आदित्य (Pradeep Jain Aditya) को फेसबुक पर करीब 1 लाख लोग फॉलो करते हैं. वहीं X पर उनके 10.9K Followers हैं. इसी तरह उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी थोड़ी-थोड़ी देर में लगातार अपडेट होता रहता है. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 15.8K followers हैं. 

प्रदीप जैन आदित्य

प्रदीप जैन आदित्य केंद्र की सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं. कांग्रेस ने 2017 के यूपी मेयर चुनावों में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को झांसी से मेयर प्रत्याशी बनाया था. 

प्रदीप जैन आदित्य का राजनीतिक सफर

2007 : झांसी विधानसभा सीट से कांग्रेस के सिंबल पर विधायक चुने गए.

2009 : लोकसभा चुनाव में झांसी सीट से कांग्रेस के सिंबल पर सांसद बने.

2009-2014 : यूपीए-2 के कार्यकाल में प्रदीप जैन आदित्य को केंद्रीय कैबिनेट में ग्रामीण विकास राज्यमंत्री बनाया गया.

2014 : झांसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. 

2024 : झांसी लोकसभा सीट से 10 साल बाद एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं.

प्रदीप जैन आदित्य का लीडर सोशल स्कोर

डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है.

Pradeep Jain Aditya

Social Media Score

Scores
Over All Score 47
Digital Listening Score71
Facebook Score64
Instagram Score58
X Score31
YouTube Score0

TAGS

Trending news