Game Changing Knocks: IPL 2022 की 5 गेम चेंजिंग पारियां, जिन्हें देख दर्शक सीट से उछलने को हुए मजबूर

Game Changing Knocks In IPL 2022: IPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है. यहां खेलकर कई क्रिकेटर्स ने अपना करियर बनाया है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) बहुत ही शानदार अंदाज में खेला रहा है. दर्शकों को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. आज हम अपनी रिपोर्ट में बात करेंगे आईपीएल (IPL) की उन पांच शानदार पारियों के बारे में, जिन्हें देख दर्शक खुशी से झूम उठे.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 27 Apr 2022-6:33 pm,
1/5

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपनी आतिशी बैटिंग के लिए फेमस हैं. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए धोनी ने मैच जिताऊ पारी खेली. आखिरी ओवर में सीएसके को जीतने के लिए 16 रनों की जरूरत थी, तब धोनी ने लगातार 4 गेंदों में 16 रन बनाकर चेन्नई को जीत दिला दी. 

2/5

डेविड मिलर

डेविर मिलर (David Miller) अपनी खतरनाक बैटिंग के लिए फेमस हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी पिच पर रन बना सकें. डेविड मिलर ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 51 गेंदों में 94 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के शामिल थे. उनकी पारी ने मैच को एकतरफा कर दिया और गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली. 

3/5

पैट कमिंस

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पैट कमिंस (Pat Cummins) ने IPL 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने 15 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 6 लंबे छक्के शामिल थे.

4/5

राहुल तेवतिया

राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) फिनिशर के तौर पर उभर रहे हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार जीत दिलाई. राहुल ने आखिरी ओवर की दो गेंदों पर लगातार छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी. उनके द्वारा लगाए गए लंबे छक्के देखकर सभी हैरान थे. 

5/5

आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल (Andre Russell) अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग के लिए फेमस हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ आंद्रे रसेल ने अकेले अपने दम पर केकेआर (Kolkata Knight Riders ) को जीत दिलाई. उन्होंने 31 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 आतिशी छक्के शामिल थे. उनकी पारी ऐसे समय में आई थी, जब सभी ये मान कर रहे थे कि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) मैच में जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन रसेल ने मैच का रुख बदल दिया. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link