IPL 2022 में पहली बार खेल रहे इन 5 खिलाड़ियों ने मचाया तहलका, अब टीम इंडिया में मिलेगा मौका!

Uncapped Player In IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भारत के कई युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से इस लीग में अपनी छाप छोड़ी है. हर साल कई युवा खिलाड़ी इस मुश्किल काम को करके दिखाते हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी 5 युवा भारतीय खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से सभी का दिल जीता है. ये खिलाड़ी आने वाले समय में टीम इंडिया के फ्यूचर स्टार भी माने जा रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sun, 22 May 2022-11:17 am,
1/5

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलने वाले 19 साल के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने इस सीजन में जमकर रन बनाए. तिलक वर्मा ने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 397 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से इस सीजन में 2 बेहतरीन अर्धशतक भी निकले. 

2/5

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में शानदार गेंदबाजी की. मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने इस सीजन के 13 मैचों में 9.32 की इकोनॉमी से 16 विकेट हासिल किए. 

3/5

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम के युवा खिलाड़ी आयुष बदोनी (Ayush Badoni) ने इस सीजन काफी शानदार खेल दिखाया है. आईपीएल 2022 में आयुष बदोनी (Ayush Badoni) ने 13 मैचों में 161 रन बनाए हैं और 2 विकेट भी हासिल किए हैं. 

4/5

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने इस सीजन खुब सुर्खियां बटोरी हैं. वे अभी तक 8 मैचों में 5.93 की इकोनॉमी से 13 विकेट हासिल कर चुके हैं. वे प्लेऑफ में भी टीम की प्लेइंग XI में दिखाई दे सकते हैं. 

5/5

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के यश दयाल (Yash Dayal) ने भी अपनी गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने इस सीजन में खेले 7 मैचों में 9.28 की इकोनॉमी से 9 विकेट हासिल किए हैं. ये सब युवा खिलाड़ी आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए खेलते भी दिखाई दे सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link