Hair growth Tips: हेयर फॉल होने पर केवल बालों को गिरने से रोकने के उपाय काफी नहीं होते हैं, इसकी नए ग्रोथ लिए भी रेमेडी की जरूरत होती है. ऐसे में प्याज के रस का नुस्खा बहुत फायदेमंद साबित होता है.
Trending Photos
एक दिन में 100 से ज्यादा बालों को गिरना हेयर फॉल कहलाता है. यह समस्या पुरुषों और महिलाओं दोनों में आम है. लेकिन यदि बालों का झड़ना लगातार जारी रहे, तो यह गंजेपन का कारण भी बन सकता है. इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं, लेकिन इसमें मौजूद हानिकारक केमिकल्स बालों को और अधिक नुकसान भी पहुंचा सकते हैं.
ऐसे में, घरेलू उपायों का इस्तेमाल बेहतर साबित होता है. इनमें से एक प्रभावी उपाय है प्याज का रस. इसे बालों पर लगाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है, यहां हम आपको बता रहे हैं-
बाल में प्याज का रस लगाने के फायदे
प्याज के रस में सल्फर की भरपूर मात्रा होती है, जो बालों की जड़ों को मजबूत करता है और उन्हें टूटने से बचाता है. इसके अलावा, प्याज में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-बैक्टीरियल गुण बालों को कई समस्याओं से बचाते हैं. यह डैंड्रफ, सफेद बालों और स्कैल्प पर खुजली की समस्या को भी कम करता है.
इसे भी पढ़ें- गुच्छे में टूट रहे बाल, सरसों तेल में मिलाकर लगाएं ये 2 चीज, हफ्ते भर में कंट्रोल हो जाएगा हेयर फॉल
कैसे यूज करें प्याज का रस-
नारियल तेल के साथ बनाएं मिश्रण
हेयर फॉल की समस्या को दूर करने के लिए प्याज का रस और नारियल तेल का मिश्रण एक बेहतरीन उपाय है. नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो बालों की समस्याओं को दूर रखने में मदद करते हैं. यह बालों को पोषण देने और उन्हें मजबूत बनाने का काम करता है.
कैसे लगाएं
प्याज का रस निकालें और उसमें 1-2 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं. फिर इस मिश्रण को अच्छे से मिला कर स्कैल्प और बालों की जड़ों में लगाएं. इसे 30-45 मिनट तक लगा रहने दें और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें. बेहतर परिणाम के लिए इस मिश्रण का सप्ताह में 2-3 बार उपयोग करें.
एलोवेरा जेल के साथ मिक्स करें
प्याज का रस और एलोवेरा जेल का मिश्रण भी बालों के झड़ने को रोकने में मदद करता है. एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं और स्कैल्प को हाइड्रेटेड रखते हैं. यह बालों की जड़ों को मजबूती देता है और डैमेज बालों की मरम्मत भी करता है.
कैसे लगाएं
इसके लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल में 3-4 चम्मच प्याज का रस डालकर अच्छे से मिलाएं. फिर इस मिश्रण को बालों की जड़ों और स्कैल्प पर लगाएं. इसे 30-60 मिनट तक छोड़ दें और फिर किसी माइल्ड शैम्पू से धो लें. सप्ताह में 2 बार इस मिश्रण का प्रयोग करने से बालों का झड़ना कम हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- बालों को हेल्दी रखने के लिए ट्रिमिंग जरूरी, जानें कितने दिन के गैप में करवानी चाहिए बालों की कटिंग
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.