IPL 2022 में जमकर आग उगल रहा इन 5 भारतीयों का बल्ला, विराट-रोहित को काफी पीछे छोड़ा

Top 5 Indian Batsman In IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अभी तक भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिल रहा है. कई युवा खिलाड़ियों ने भी अपने शानदार खेल से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. सीजन 15 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप 10 खिलाड़ियों में से 7 बल्लेबाज भारतीय हैं. इन खिलाड़ियों ने विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का नाम शामिल नहीं है.

1/5

केएल राहुल

आईपीएल 2022 में केएल राहुल (KL Rahul) अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. केएल राहुल (KL Rahul) ने इस सीजन में अब तक 8 मैचों में 368 रन बनाए हैं. 

2/5

हार्दिक पांड्या

केएल राहुल के बाद इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम आता है. हार्दिक ने आईपीएल 2022 में अभी तक 6 मैचों में 73.75 की औसत से 295 रन बनाए हैं. हार्दिक (Hardik Pandya) 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं और 136.57 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं

3/5

तिलक वर्मा

मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने इस सीजन में सभी का ध्यान अपनी और खींचा है. तिलक वर्मा (Tilak Varma) इस सीजन में अभी तक मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. उन्होंने 8 मैचों में 45.33 की औसत से 272 रन बनाए हैं.

4/5

पृथ्वी शॉ

दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भी इस बार शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अब तक 7 मैचों में 36.29 की औसत से 254 रन बनाए हैं. पृथ्वी शॉ 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. 

5/5

श्रेयस अय्यर

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इस सीजन में अभी तक 8 मैचों में 35.43 की औसत और 142.52 की स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी 2 अर्धशतक लगा चुके हैं, जिसमें 85 रन की विस्फोटक पारी शामिल है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link