आईसीसी महिला विश्वकप 2017 : वो बातें जो आपके लिए जानना है जरूरी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद 24 जून से इंग्लैंड में महिला वर्ल्ड कप का आगाज होगा. एक महीने तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारतीय टीम इतिहास बनाने की नजर से उतर रही है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम बल्लेबाज मिताली राज और घातक गेंदबाजी के लिए जानी जाने वाली झूलन गोस्वामी के साथ ही हरमनप्रीत कौर व शिखा पांडेय के दम पर पहली बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. पहले दिन भारतीय टीम की भिड़ंत मेजबान इंग्लैंड से होगी.
नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद 24 जून से इंग्लैंड में महिला वर्ल्ड कप का आगाज होगा. एक महीने तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारतीय टीम इतिहास बनाने की नजर से उतर रही है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम बल्लेबाज मिताली राज और घातक गेंदबाजी के लिए जानी जाने वाली झूलन गोस्वामी के साथ ही हरमनप्रीत कौर व शिखा पांडेय के दम पर पहली बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. पहले दिन भारतीय टीम की भिड़ंत मेजबान इंग्लैंड से होगी.
जानिए क्या है इतिहास
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का यह संस्करण इंग्लैंड में खेला जाएगा. अब से पहले दस बार हुए महिला विश्वकप में खिताब पर ऑस्ट्रेलिया का ही दबदबा रहा है. पहला विश्वकप इंग्लैंड में 1973 में हुआ था. ऑस्ट्रेलिया ने यह खिताब रिकॉर्ड सात बार जीता है. महिला विश्वकप पर कब्जा जमाने के मामले में इंग्लैंड दो ही बार कामयाब हो पाया है, जबकि न्यूजीलैंड ने इस खिताब पर एक बार जीत दर्ज की है.
भारत का प्रदर्शन
भारतीय टीम महिला विश्वकप में अब तक खिताबी जीत हासिल करने में तो सफल नहीं हो पाई, लेकिन टीम का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन साल 2005 में रहा था. इंडियन टीम ने इस साल विश्वकप के फाइनल में प्रवेश किया था. हालांकि उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 98 रन से हार का सामना करना पड़ा था. यही टीम 2009 में तीसरे स्थान पर रही. 2013 को छोड़कर भारत ने हर संस्करण के टॉप फोर में जगह बनाई है.
मिताली का पांचवा विश्वकप
भारतीय कप्तान मिताली राज का यह पांचवां विश्व कप है. वहीं तेज गेदबाज झूलन गोस्वामी का चौथी बार इस विश्वकप में हिस्सा लेंगी. दोनों की ही उम्र 34 साल है. दोनों का ही यह आखिरी विश्वकप हो सकता है. इसके अलावा ओपनर स्मृति रंधावा और तेज गेंदबाज शिखा पांडे पर भी क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टिकी रहेंगी. मिताली और झूलन का यह आखिरी विश्वकप हो सकता है.
भारतीय महिला टीम
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णमूर्ति, पूनम राउत, दिप्ती शर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, सुष्मा वर्मा, मानसी जोशी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, नुजत पारिनी
भारतीय टीम के मुकाबले
पहला मैच : 24 जून बनाम इंग्लैंड (डर्बी)
दूसरा मैच: 29 जून बनाम वेस्टइंडीज (टांटन)
तीसरा मैच: 2 जुलाई बनाम पाकिस्तान (डर्बी)
चौथा मैच: 5 जुलाई बनाम श्रीलंका (डर्बी)
पांचवां मैच: 8 जुलाई बनाम दक्षिण अफ्रीका (लीस्टर)
छठा मैच: 12 जुलाई बनाम ऑस्ट्रेलिया (ब्रिस्टल)
सातवां मैच: 15 जुलाई बनाम न्यूजीलैंड (डर्बी)