म्यूनिख: युवा निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) ने बुधवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप की महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहते हुए भारत के लिए निशानेबाजी में सातवां ओलंपिक कोटा हासिल किया. 17 साल की मनु ने फाइनल में 201.0 अंक के साथ ओलंपिक कोटा जीता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शीर्ष वैश्विक प्रतियोगिताओं में कई पदक जीत चुकी मनु क्वालीफिकेशन में 582 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही थी. उन्होंने अंतिम दो दौर में 98 अंक जुटाए.


सोमवार को मनु को निराशा हाथ लगी थी जब शीर्ष पर रहने के दौरान उनकी बंदूक खराब हो गई और उन्हें पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा. महिला 10 मीटर पिस्टल में यह भारत का पहला कोटा है.


सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा ने क्रमश: दिल्ली और बीजिंग में विश्व कप के साथ पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ओलंपिक कोटा हासिल किए.


जूनियर विश्व कप चैंपियन यशस्विनी सिंह देसवाल भी फाइनल में जगह बनाने की राह पर थी लेकिन अंतिम सेट में में 92 अंक के साथ वह 574 अंक के साथ 22वें स्थान पर खिसक गईं. स्पर्धा में हिस्सा ले रही तीसरी भारतीय हीना सिद्धू 570 अंक के साथ 45वें स्थान पर रहीं.


(इनपुट-भाषा)