मेरे पास अब कहने के लिए कुछ नहीं बचा... ये कहते ही विनेश फोगाट के चाचा महावीर के निकल आए आंसू
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का ओलंपिक में पदक जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है. वजन बढ़ने के कारण उनको अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इस खबर से पूरा देश सकते में है.
भारतीय महिला कुश्ती की स्टार विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है. 50 किलोग्राम वर्ग में खेल रही विनेश वजन बढ़ने के कारण फाइनल मुकाबले से 12 घंटे पहले अयोग्य घोषित कर दी गईं. इस खबर से पूरा देश सकते में है. इस बीच, विनेश के चाचा महावीर फोगाट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
महावीर फोगाट ने कहा कि मेरे पास अब कहने के लिए कुछ नहीं बचा है. पूरा देश गोल्ड मेडल की उम्मीद कर रहा था. नियम तो हैं लेकिन अगर कोई पहलवान 50-100 ग्राम ज्यादा वजन का होता है तो उसे आमतौर पर खेलने दिया जाता है. मैं देश के लोगों से कहूंगा कि निराश न हों, एक दिन वह जरूर मेडल लाएंगी... मैं उन्हें अगले ओलंपिक के लिए तैयार करूंगा..."
आप चैंपियनों में चैंपियन हैं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगाट के लिए एक्स पर एक संदेश लिखा है कि विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज की असफलता दुख देती है. काश शब्दों में उस निराशा की भावना को व्यक्त किया जा सकता जो मैं अनुभव कर रहा हूं. साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं. चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. और मजबूत होकर वापस आओ! हम सभी आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक 2024: विनेश फोगाट का सपना हुआ चकनाचूर, अब किसे मिलेगा सिल्वर मेडल?
बृजभूषण पर तीखा वार
इससे पहले, कल के मुलाबलों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद महावीर फोगाट ने बृजभूषण सिंह के ऊपर तीखा वार चलाया था. उन्होंने कहा था विनेश की जीत बृजभूषण के मुंह पर तमाचा है. जो हमारी बेटी ने किया है, वह बृजभूषण सिंह कभी नहीं कर सकते. उन्होंने विनेश का काफी नुकसान किया है.
ओलंपिक फाइनल की राह नहीं थी आसान
ओलंपिक में फाइनल तक का सफर तय करना भारत की इस बेटी के लिए आसान नहीं था, उसे प्री-क्वार्टर में ही 4 बार की विश्व चैंपियन और पिछले ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट का सामना करना था. विनेश के चाचा महावीर फोगाट का मानना था कि ये मैच गोल्ड की लड़ाई है. एक चुनौतीपूर्ण मुकाबले में विनेश ने सुसाकी को 3-2 से हराया. सुसाकी ने अपने करियर के सभी 95 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले जीते थे. लेकिन, विनेश ने सुसाकी को उन्हीं के पैंतरे से मात दी.