मेलबर्न : वनडे क्रिकेट में चार फील्डरों के नियम पर महेंद्र सिंह धोनी के सुर में सुर मिलाते हुए आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने रविवार को कहा कि वह 30 गज के भीतर पांच फील्डर रखने के पक्ष में है जिससे गेंदबाजों को भी अधिक मौके मिल सके।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आस्ट्रेलिया को पांचवां विश्व कप दिलाकर वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके क्लार्क ने कहा, ‘‘मैं 30 गज के भीतर चार की बजाय पांच फील्डर रखने का पक्षधर हूं। इससे गेंदबाज को अधिक मौके मिलते हैं और मुकाबला बराबरी का होता है।’’


उन्होंने कहा, ‘‘इससे सिर्फ इतना फर्क होगा कि उतने रन नहीं बनेंगे जितने इस टूर्नामेंट में बनते देखे गए हैं ।’’ उन्होंने हालांकि कहा कि यह उनकी निजी राय है। उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी निजी राय है। वैसे क्रिकेट को इतना मनोरंजक बनाने का श्रेय आईसीसी को दिया जाना चाहिये। नियमों में बदलाव के कारण आपको ऐसी बल्लेबाजी भी देखने को मिली । लोग वनडे में 200 रन बना रहे हैं जो अद्भुत है।’’