धोनी की लाडली सीख रही पियानो बजाना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
इन दिनों टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड में है. ऐसे में कुछ खिलाड़ियों के परिवार उनके साथ इंग्लैंड में है तो कुछ उनसे दूर. लेकिन सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के खिलाड़ी और उनके परिवार एक्टिव रहते हैं और अपने बेस्ट मूमेंट्स से अपने फैंस को खुश करते रहते हैं.
नई दिल्ली : इन दिनों टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड में है. ऐसे में कुछ खिलाड़ियों के परिवार उनके साथ इंग्लैंड में है तो कुछ उनसे दूर. लेकिन सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के खिलाड़ी और उनके परिवार एक्टिव रहते हैं और अपने बेस्ट मूमेंट्स से अपने फैंस को खुश करते रहते हैं.
अब टीम इंडिया के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वैसे आपको बता दें कि धोनी की बेटी जीवा किसी स्टार किड से कम नहीं है.
इस वीडियो को एमएस धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया है. बता दें कि साक्षी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर महेंद्र सिंह और बेटी जीवा के साथ वीडियो और फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. साक्षी ने अपनी बेटी की दो वीडियो पोस्ट की हैं, जिसमें जीवा पियानो बजा रही हैं.
बता दें कि हाल ही में धोनी ने अपनी पत्नी और बेटी जीवा के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताया था. साक्षी ने इसकी एक तस्वीर भी पोस्ट की थी, जिसमें वह अपने पति और बेटी के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. इसमें धोनी ने जीवा को अपनी गोद में ले रखा था.
गौरतलब है कि भारत का मुकाबला आज बांग्लादेश से बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. यूं तो इस मैच में भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है, लेकिन बांग्लादेश विरोधियों को चौंकाने में माहिर है.
भारत दक्षिण अफ्रीका को हराकर तो बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पीटकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी.