वॉशिंगटन : महान मुक्केबाज मुहम्मद अली ने मुसलमानों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध की राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन दावेदार डोनाल्ड ट्रंप के इस प्रस्ताव की आलोचना करते हुए कहा है कि अपने निजी एजेंडे के लिये इस्लाम का उपयोग करने वालों के खिलाफ मुसलमानों को खड़ा होना चाहिये।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अली ने एक बयान में कहा, ‘असली मुसलमान जानता है कि जिहाद के नाम पर हो रही यह बर्बर हिंसा हमारे मजहब के सिद्धांतों के खिलाफ है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि हमारे राजनेताओं को इस्लाम को समझाने की कोशिश करना चाहिये और यह बताना चाहिये कि ये गुमराह हत्यारे इस्लाम के बारे में लोगों की गलत राय बना रहे हैं।’ अली के बयान में ट्रंप का नाम नहीं है लेकिन इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति पद के दावेदार ने अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक का प्रस्ताव रखा है।