पुणे: गत चैम्पियन मनीष कौशिक (60 किग्रा) ने शुक्रवार को एआईएस रिंग में समाप्त हुई सीनियर पुरूष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया जबकि विश्व मेडलधारी गौरव बिधुड़ी (56 किग्रा) ने सिल्वर मेडल हासिल किया. सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) ने फाइनल में दबदबा बनाया, जिसमें उनके फाइनल में पहुंचे सभी आठ मुक्केबाजों ने गोल्ड मेडल जीते. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गत चैम्पियन रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) ने बचे हुए दो गोल्ड मेडल हासिल किए और दूसरे स्थान पर रहा. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पारंपरिक रूप से मजबूत हरियाणा का दबदबा रहता है लेकिन इस बार टीम एक भी सोने का तमगा हासिल नहीं कर पाई. राष्ट्रमंडल खेलों के सिल्वर मेडलधारी मनीष (एसएससीबी) ने उलनबटेर कप के गोल्ड मेडलधारी अंकुश दहिया (आरएसपीबी) को शिकस्त दी. 


दस गोल्ड थे दांव पर
अंतिम दिन 10 गोल्ड मेडल दांव पर थे जिसमें से सर्विसेस के मुक्केबाजों ने आठ अपने नाम किए. रेलवे को दो गोल्ड मेडल मिले. रेलवे के हिस्से दो रजत और दो कांस्य मेडल भी आए. वह मेडल तालिका में दूसरे स्थान पर रही. मुक्केबाजी का गढ़ माना जाने वाला राज्य हरियाणा पांचवें स्थान पर रहा 


64 किलो में रोहित टोकस ने जीता गोल्ड
हालांकि विश्व चैंपियनशिप के कांस्य मेडलधारी बिधुड़ी (आरएसपीबी) बैंथमवेट फाइनल में पूर्व चैम्पियन मदन लाल (एसएससीबी) से हारकर दूसरे स्थान पर रहे. रेलवे ने 64 किग्रा वर्ग में रोहित टोकस की बदौलत गोल्ड मेडल हासिल किया. किंग्स कप के कांस्य मेडल विजेता रोहित ने फाइनल में उत्तर प्रदेश के अभिषेक यादव को पराजित किया. 


इंडिया ओपन के गोल्ड मेडलधारी संजीत ने एसएससीबी के दबदबे को जारी रखते हुए 91 किग्रा वर्ग में अपनी पहली ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया. 
संजीत ने हरियाणा के प्रवीण कुमार को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया. राष्ट्रमंडल खेलों के सिल्वर मेडलधारी और इस साल अर्जुन पुरस्कार से नवाजे गए सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) ने भी सोने का मेडल जीतकर एसएससीबी की तालिका में इजाफा किया. उन्होंने फाइनल में आरएसपीबी के जसवीर सिंह को मात दी. 


सेना का रहा दबदबा
वहीं 81 किग्रा वर्ग में मनीष पंवार (आरएसपीबी) राजस्थान के ब्रिजेश यादव को हराकर चैम्पियन बने. सेना के लिए अन्य गोल्ड मेडल दीपक (49 किग्रा), पी एल प्रसाद (52 किग्रा), दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा) और मंजीत सिंह (75 किग्रा) ने हासिल किए. लाइट फ्लाइ कैटेगरी में सर्विसेस के दीपक ने पंजाब के हिमांशु शारा को 5-0 से मात दी. वहीं पी.एस प्रसाद ने महाराष्ट्र के अनंत चोपाडे को बैंटम कैटेगरी में 3-2 से हराया. दुर्योधन सिंह नेगी ने 69 किलोग्राम भारवर्ग में रेलवे के दिनेश को 5-0 से मात दी. मनजीत सिंह ने 75 किलोग्राम भारवर्ग में रेलवे के ही प्रयाग चौहान को 4-1 से हराया.


(इनपुट भाषा)