भारतीय महिला टीम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला चैम्पियनशिप सीरीज के दूसरे वनडे मैच में स्लो ओवर रेट के चलते मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. तीन मैचों की इस सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.
Trending Photos
Indian Cricket Team: भारतीय महिला टीम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला चैम्पियनशिप सीरीज के दूसरे वनडे मैच में स्लो ओवर रेट के चलते मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. तीन मैचों की इस सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. आईसीसी मैच रेफरी डेविड गिल्बर्ट ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम पर इसलिए फाइन ठोका, क्योंकि समय की छूट को ध्यान में रखते हुए भारत को निर्धारित समय से दो ओवर कम फेंके जाने का दोषी पाया गया.
भारत ने गंवाई सीरीज
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे मैच खेले लेकिन उसे तीनों में ही हार का सामना करना पड़ा. आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक जमाया, लेकिन उनका यह सैकड़ा भारत को जीत नहीं दिला सका. दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे ब्रिसबेन में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 371/8 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया, जो भारत के खिलाफ उनका अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था. जवाब में भारत केवल 249 रन ही बना सका और 122 रनों से मैच हार गया.
— ICC (@ICC) December 12, 2024
भारत को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.22 के अनुसार दोषी पाया गया. यह धारा स्लो ओवर रेट अपराधों से संबंधित है, जिसके तहत खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.
मैदानी अंपायर क्लेयर पोलोसाक और डोनोवन कोच, थर्ड अंपायर जैकलीन विलियम्स और चौथे अंपायर डेविड टेलर ने आरोप लगाए. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपराध स्वीकार कर लिया और प्रस्तावित दंड स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी.