अबु धाबी : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद के अनुसार पाकिस्तान की टीम कल जब भारत के खिलाफ विश्व कप के अपने पहले मैच में उतरेगी तो उसके लिए पूर्व में विश्व कप में हर बार भारत के हाथों मिली हार के मनोवैज्ञानिक बाधा से पार पाना मुश्किल होगा।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्तमान में सुंयक्त अरब अमीरात की टीम के कोच जावेद ने कहा, इसका मनोविज्ञान से लेना देना है और जब हम इमरान खान जैसे बड़े कद के कप्तान के करिश्माई नेतृत्व में खेल रहे थे तब भी यह हमारे साथ रहा था। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी भारत-पाकिस्तान मैच को एक आम मैच की तरह नहीं ले सकते।


गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार जावेद ने कहा, अगर पाकिस्तान इसे इसे दूसरे मैच की ही तरह ले तो हम जीत जाएंगे लेकिन हम चाहे कितनी भी कोशिश करे भारत-पाकिस्तान का मैच आम मैच नहीं हो सकता और यह सभी स्तरों से आगे चला जाता है। उन्होंने कहा, 1992 के विश्व कप में हम भारत से हारे क्योंकि हम बहुत ज्यादा उत्साहित हो गए थे। यह (मनोवैज्ञानिक बाधा) वैसा ही है जैसा न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद चूकना और दक्षिण अफ्रीका का आखिरी तिलिस्म तोड़ने में नाकाम रहना।