रोसेयू: पाकिस्तान ने तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में छह गेंद बाकी रहते रोमांचक जीत दर्ज की जो कैरेबियाई सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला में उसकी पहली जीत है और इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह रहे मिसबाह उल हक और यूनिस खान को बेहतरीन विदाई दी . वेस्टइंडीज के लिये रोस्टन चेस ने नाबाद 101 रन बनाये लेकिन टीम को 303 रन के लक्ष्य तक नहीं ले जा सके . वेस्टइंडीज ने छह विकेट 93 रन पर गंवा दिये थे और पूरी टीम दूसरी पारी में 202 रन पर आउट हो गई . इससे पहले पाकिस्तान के 376 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 247 रन बनाये थे .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान ने यह श्रृंखला 2 -1 से जीती . पहली पारी में 69 रन बनाने वाले चेस को मैन आफ द मैच चुना गया . पाकिस्तान के लिये यासिर शाह ने 92 रन देकर पांच विकेट लिये . पूरी श्रृंखला में उन्होंने कुल 25 विकेट चटकाकर मैन आफ द सीरिज का पुरस्कार जीता . वेस्टइंडीज के लिये चेस और जासन होल्डर ने सातवें विकेट के लिये 58 रन की साझेदारी करके पाकिस्तान को जीत के लिये इंतजार कराया . होल्डर को चाय से पहले हसन अली ने 22 के स्कोर पर पगबाधा आउट किया . निचले क्रम के बल्लेबाज कोई कमाल नहीं कर सके .