Paris 2024 Olympics Indian Athletes Complete List: भारत ने हाल ही में अमेरिका-वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार जीत हासिल की है. इस जीत के जोश के साथ पूरा देश अब पेरिस 2024 ओलंपिक गेम्स के रोमांच के लिए तैयार है. ओलंपिक गेम्स की शुरुआत 26 जुलाई को होगा. हालांकि, कुछ खेलों की शुरुआत उद्घाटन समारोह से पहले ही हो जाएगी. ओलंपिक का समापन 11 अगस्त होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बार पेरिस में होंगे ओलंपिक गेम्स


पेरिस खेलों में 206 देशों (आईओसी शरणार्थी ओलंपिक टीम सहित) के एथलीट हिस्सा लेंगे. ओलंपिक खेलों का आयोजन हर चार साल में एक बार होता है. इस बार यह फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित किया जाएगा. ओपनिंग आमतौर पर खेलों की आधिकारिक शुरुआत का प्रतीक होता है, लेकिन कुछ खेलों की शुरुआत ओपनिंग सेरेमनी से पहले ही हो जाती है. इस बार भी ऐसा ही होगा.


सिंधु और कमल होंगे ध्वजवाहक


भारत के पेरिस 2024 दल का नेतृत्व नीरज चोपड़ा करेंगे, जिन्होंने टोक्यो 2020 ओलंपिक में मेंस जेवलिन इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. पीवी सिंधु, मीराबाई चानू, लवलीना बोर्गोहेन और मेंस हॉकी टीम पिछली बार सफल हुई थी. इस बार वे अपने प्रदर्शन को दोहराने और उससे भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे. बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और टेबल टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी शरथ कमल ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक होंगे.


आईओए ने दी जानकारी


खेल मंत्रालय की ओर से भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा को लिखे गए पत्र में कहा गया है, ‘‘ओलंपिक खेल 2024 की आयोजन समिति के मानदंडों के अनुसार सहयोगी स्टाफ के 67 सदस्य ही खेल गांव में रुक सकते हैं जिनमें आईओए के 11 अधिकारी भी शामिल हैं. अधिकारियों में पांच सदस्य चिकित्सा दल के हैं.’’  पत्र में कहा गया है,‘‘खिलाड़ियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार की लागत पर 72 अतिरिक्त कोच और अन्य सहायक कर्मचारियों को मंजूरी दी गई है और उनके ठहरने की व्यवस्था होटल-खेल गांव के बाहर के स्थानों में की गई है.’’


एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा खिलाड़ी


खिलाड़ियों की सूची में सर्वाधिक 29 (11 महिला और 18 पुरुष) खिलाड़ी एथलेटिक्स के हैं. उनके बाद शूटिंग (21) और हॉकी (19) का नंबर आता है. टेबल टेनिस में भारत के आठ जबकि बैडमिंटन में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता के पीवी सिंधु सहित सात खिलाड़ी भाग लेंगे. कुश्ती (6), तीरंदाजी (6) और मुक्केबाजी (6) में छह-छह खिलाड़ी ओलंपिक में अपनी चुनौती पेश करेंगे. इसके बाद गोल्फ (4), टेनिस (3), तैराकी (2), सेलिंग (2) का नंबर आता है. घुड़सवारी, जूडो, रोइंग और भारोत्तोलन में एक-एक खिलाड़ी भाग लेंगे. टोक्यो ओलंपिक में भारत के 119 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिन्होंने सात पदक जीते थे.


ये भी पढ़ें: 23 गोल्ड.. 39 वर्ल्ड रिकॉर्ड... मिलिए ओलंपिक के बादशाह से, अरबों की नेटवर्थ  


पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेंगे भारत के ये खिलाड़ी


आर्चरी (तीरंदाजी): धीरज बोम्मदेवरा, तरूणदीप राय, प्रवीण जाधव, भजन कौर, दीपिका कुमारी, अंकिता भकत.


एथलेटिक्स: अक्षदीप सिंह, विकाश सिंह, परमजीत सिंह बिष्ट, प्रियंका गोस्वामी, अविनाश साबले, पारुल चौधरी, ज्योति याराजी, किरण पहल, तजिंदरपाल सिंह तूर, आभा खटुआ, नीरज चोपड़ा, किशोर जेना, अन्नू रानी, सर्वेश कुशारे, प्रवीण चित्रवेल, अब्दुल्ला अबूबकर, मुहम्मद अनस याहिया,  मुहम्मद अजमल, अमोज जैकब, संतोष तमिलरासन, राजेश रमेश, मिजो चाको कुरियन, विद्या रामराज, ज्योतिका श्री दांडी, एमआर पूर्वम्मा,  सुभा वेंकटेशन, प्राची, सूरज पंवार, जेसविन एल्ड्रिन, किरण पाल.


बैडमिंटन: एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन, पीवी सिंधु, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, अश्विनी पोनप्पा, तनीषा क्रैस्टो.


बॉक्सिंग: निकहत जरीन, अमित पंघाल, निशांत देव, प्रीति पवार, लवलीना बोर्गोहेन, जैमिन लेम्बोरिया.


घुड़सवारी: अनुश अग्रवाल.


गोल्फ: शुभंकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर, अदिति अशोक, दीक्षा डागर.


हॉकी: पीआर श्रीजेश, जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), सुमित, संजय, राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, गुरजंत सिंह.


जूडो:  तूलिका मान.


रोइंग:  बलराज पोइंग.


सेलिंग: विष्णु सरवनन, नेथरा कुमानन.


शूटिंग: राजेश्वरी कुमारी, श्रेयसी सिंह, अनंतजीत सिंह नरूका, रायजा ढिल्लों, माहेश्वरी चौहान, संदीप सिंह, अर्जुन बाबूता, इलावेनिल वलारिवान, रमिता जिंदल, स्वप्निल कुसाले, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, सिफ्त कौर समरा, अंजुम मौदगिल, रमिता जिंदल, अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान,  विजयवीर सिद्धू, अनीश भानवाला, ईशा सिंह, मनु भाकर. 


स्विमिंग: धिनिधि देसिंघु, श्रीहरि नटराज.


टेबल टेनिस: शरथ कमल, हरमीत देसाई, मानव ठक्कर, मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला, अर्चना कामथ.


टेनिस: सुमित नागल, रोहन बोपन्ना, श्रीराम बालाजी.


वेटलिफ्टिंग: मीराबाई चानू.


रेसलिंग: अमन सहरावत, विनेश फोगाट, अंशू मलिक, निशा दहिया, रीतिका हुडा, अंतिम पंघाल.