लीमा: दागी ओलंपिक अधिकारी पैट्रिक हिकी ने आज तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड में अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफा देने की आईओसी प्रवक्ता ने पुष्टि की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईओसी प्रवक्ता ने बताया कि टिकट प्रकरण के कारण पिछले साल रियो ओलंपिक के दौरान गिरफ्तार किए गए 72 साल के आयरलैंड के ओलंपिक अधिकारी हिकी ने आईओसी की शीर्ष समिति में अपना पद छोड़ दिया है.


प्रवक्ता ने कहा, "पैट्रिक हिकी ने आईओसी कार्यकारी बोर्ड के सदस्य के रूप में तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देने को लेकर आईओसी को सूचित किया है. खाली हुए इस पद को अब लीमा में आईओसी के आगामी सत्र में भरा जाएगा."