कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान ने कहा है कि वह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट की बहाली के लिये भारत सरकार को मनाने की कवायद में इस सप्ताह भारत का दौरा करेंगे।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खान ने कहा, भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी हमारे साथ सीरीज खेलना चाहता है लेकिन सब कुछ भारत सरकार के हाथ में है। खान इस सप्ताह ढाका से कोलकाता जाकर बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सरकार के प्रमुख लोगों से मुलाकात करेंगे। भारत और पाकिस्तान ने 2007 से संपूर्ण द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली हैं।


खान ने कहा, मैं भारत जा रहा हूं क्योंकि जगमोहन डालमिया समेत भारतीय बोर्ड के अधिकारियों से बात करना जरूरी है। अब तक वह दिसंबर में सीरीज खेलने के लिये दोनों बोर्ड के बीच हुए सहमति पत्र से बखूबी वाकिफ हो चुके होंगे। उन्होंने कहा, हम तीन टेस्ट, पांच वनडे और दो टी20 मैच खेलना चाहते हैं लेकिन अब गेंद भारत सरकार के पाले में है।