मिलिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो की सुपरहॉट गर्लफ्रेंड से, गरीबी से उठकर किया स्टारडम तक का सफर

नई दिल्ली: फुटबॉल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की गर्लफ्रेंड जार्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) पेशे से लॉन्जरी मॉडल (Lingerie Model) हैं. जार्जिना ने हाल ही में बाताया था कि कैसे उन्होंने खाक से खास तक का सफर तय किया है . वो टीनएज में अर्जेंटीना (Argentina) से स्पेन (Spain) के शहर मैड्रिड (Madrid) आईं और वहीं उनकी मुलाकात पुर्तगाल के टॉप फुटबॉलर से हुई. इसके बाद जार्जिना की जिंदगी पूरी तरह बदल गई. इससे पहले वो छोटे फ्लैट में रहती थीं जहां सर्दी से खुद को बचाना मुश्किल होता था.

1/6

फिटनेस फ्रीक हैं जार्जिना

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की तरह जार्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) भी फिटनेस फ्रीक हैं. उनका ज्यादातर वक्त जिम में गुजरता है, जिसकी तस्वीरें वो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

2/6

27 साल की हैं जार्जिना

जार्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) की पैदाइश अर्जेंटीना (Argentina) की राजधानी ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires) में 27 जनवरी 1994 को हुआ था.

3/6

मॉडलिंग और डांसिंग को बनाया करियर

जार्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) एक ट्रेंड डांसर हैं उन्होंने लंदन (London) से इंग्लिश (English) की पढ़ाई की है फिर वो मॉडलिंग (Modelling) करियर की तरफ मुड़ गईं.

4/6

रोनाल्डो-जार्जिना की पहली मुलाकात

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और जार्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) की पहली मुलाकात गुच्ची ब्रांड के स्टोर में हुई जहां जार्जिना सेल्स असिस्टेंट के तौर पर काम करती थीं.

 

5/6

2016 से कर रहे हैं डेटिंग

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और जार्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) करीब 5 सालों से एक दूसरे के साथ हैं. इन्होंने जून 2016 से डेटिंग शुरू कर दी थी.

6/6

जब कपल बने बेटी के पैरेंट

जार्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) ने 12 नवंबर 2017 को क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के बेटी अलाना मार्टिना (Alana Martina) को जन्म दिया. अक्टूबर 2021 में इस कपल ने ऐलान किया कि वो अब जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने जा रहे हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link