टेनिस की ये हसीना बनेगी अगली मारिया शारापोवा, हुस्न से करती है फैंस को घायल

नई दिल्ली: रूस की टेनिस सनसनी मारिया शारापोवा ने 26 फरवरी 2020 को रिटारमेंट का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद फैंस कोर्ट पर ऐसे खूबसूरत चेहरे कि तलाश कर रहे थे जो शारोपावा को टक्कर दे सके, अब लगता है कि ये खोज पूरी हो चुकी है. पाउला बडोसा नाम की टेनिस खिलाड़ी को लेकर फैंस दीवाने हो रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 10 Dec 2021-12:46 pm,
1/7

कौन हैं पाउला बडोसा?

पाउला बडोसा (Paula Badosa) स्पेन की टेनिस खिलाड़ी हैं जिसे फैंस रूस (Russia) हुस्न परी मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) से कम्पेयर कर रहे हैं.

2/7

अमेरिका में हुआ पाउला का जन्म

पाउला बडोसा (Paula Badosa) का जन्म 15 नवंबर 1997 में अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में हुआ था. हालांकि वो मूल रूप से स्पेन के कैटालोनिया प्रांत के बेगुर (Begur) शहर की निवासी हैं.

3/7

7 साल की उम्र में थामा टेनिस रैकेट

पाउला बडोसा (Paula Badosa) जब 7 साल की थीं तो वो अपने पैरेंट्स के साथ स्पेन के बार्सिलोना (Barcelona) में शिफ्ट हो गईं और तभी से 'Playa de Aro' क्लब में टेनिस खेलने लगी. 14 साल की उम्र में वो वेलेंसिया पहुंचीं जहां वो बेहर खिलाड़ी के तौर पर उभरने लगीं, 17 की उम्र में वो बार्सिलोना वापस लौट आईं.

4/7

मॉडल बनना चाहती थीं पाउला

पाउला बडोसा इंग्लिश (English) के अलावा स्पैनिश, कैटलन (Catalan) और फ्रेंच (French) भाषा बोलना जानती है, वो बचपन से मॉडल बनना चाहती थी, लेकिन किस्मत ने उन्हें टेनिस कोर्ट तक पहुंचा दिया.

5/7

पाउला बडोसा का डेब्यू

पाउला बडोसा (Paula Badosa) ने आईटीएफ वूमेंस सर्किट में साल 2012 में डेब्यू किया था, ये टूर्नामेंट स्पेन के शहर गेट्सो (Getxo) में खेला गया था.

6/7

मारिया शारापोवा हैं आदर्श

पाउला बडोसा (Paula Badosa) रूस की पूर्व खिलाड़ी मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) को अपना आदर्श मानती हैं, उनका फेवरेट टूर्नामेंट यूएस ओपन (US Open) है.

7/7

जूनियर लेवल पर दिखाया था दम

पाउला बडोसा (Paula Badosa) जूनियर फ्रेंच ओपन 2014 (Junior French Open 2014) में सिग्ल्स और डबल्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंची थी. अब देखना होगा ये प्लेयर फ्यूचर में कितनी कामयाबी हासिल करती हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link