Video: नवदीप के लिए जमीन पर बैठ गए पीएम मोदी, पूछे मजेदार सवाल, वीडियो हो गया वायरल
Paralympic 2024: पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने गुच्छों में मेडल जीतकर पेरिस में देश का परचम लहराया. सभी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा चर्चित रहे जेवलिन में गोल्ड जीतने वाले नवदीप सिंह. जिनकी आक्रामकता देख हर कोई हैरान रह गया. पीएम मोदी ने भी उनके गुस्से का कारण पूछा, जो वीडियो वायरल हो चुका है.
Navdeep Singh with PM Modi: पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने गुच्छों में मेडल जीतकर पेरिस में देश का परचम लहराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेडल जीतकर लौटे खिलाड़ियों को सम्मानित किया. जिसमें से एक नाम नवदीप सिंह का था, जिन्होंने सभी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी. नवदीप सिंह को जूनियर गोल्डन ब्वॉय बोलने में किसी को गुरेज नहीं होगा क्योंकि उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से किस्मत को भी झुकने पर मजबूर कर दिया. जेवलिन में गोल्ड जीतने वाले नवदीप सिंह अपना थ्रो फेंकने के बाद काफी आक्रामक अंदाज में दिखे थे. पीएम मोदी ने भी नवदीप से उस गुस्से का कारण पूछ लिया.
वीडियो हो गया था वायरल
नवदीप सिंह का थ्रो फेंकने के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. आक्रामक अंदाज में उन्होंने कुछ अपशब्द भी बोले जिसे फैंस काफी आकर्षित हो गए. साढ़े चार फिट के नवदीप सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास अंदाज में सम्मानित किया और ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें.. Paralympic 2024: पिता पहलवान.. साढ़े 4 फिट का बेटा टैलेंट की खान, भारत के जूनियर नीरज चोपड़ा का संघर्ष भरा सफर
पीएम मोदी ने बैठकर पहनी टोपी
नवदीप सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें टोपी पहनाने का अनुरोध किया. जिसके बाद पीएम मोदी बैठ गए. उन्होंने कहा, 'मैं यहां बैठा हूं, तुम पहनाओ, अब लग रहा है न तुम बड़े हो.' पीएम मोदी से इसके बाद नवदीप ने अपनी जर्सी पर ऑटोग्राफ लेने का अनुरोध किया. उनकी ये इच्छा भी प्रधानमंत्री ने पूरी कर दी.
पीएम ने पूछा गुस्से का कारण
नवदीप सिंह के वायरल वीडियो पर पीएम मोदी ने उनसे अटपटा सवाल पूछ लिया. पीएम ने पूछा, 'बाद में इतना गुस्सा कैसे करते हो?' जवाब में नवदीप मुस्कुराए और कहा, 'सर, पिछली बार मैं चौथे स्थान पर आया था. इस बार मैंने आपसे वादा किया था और मैंने यह किया (पदक जीता).' पीएम ने उनके जज्बे को खूब सराहा. नवदीप के अलावा भी पीएम ने बाकी खिलाड़ियों को सम्मानित किया. खेल मंत्री मंडाविया ने स्वर्ण पदक विजेताओं को 75 लाख रुपये, रजत विजेताओं को 50 लाख रुपये और खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले एथलीटों को 30 लाख रुपये दिए. भारत ने मेगा इवेंट में रिकॉर्ड 29 मेडल जीते, जिसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.