प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर भारत के पैरालंपियन खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें हाल ही में संपन्न पेरिस खेलों में रिकॉर्ड 29 पदक जीतने के लिए बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने एथलीटों से पेरिस पैरालिंपिक के अपने अनुभव शेयर करने को कहा. नवदीप सिंह, निषाद कुमार, सुमित अंतिल, कपिल परमार, योगेश कथुनिया और सिमरन शर्मा सहित कई अन्य ने अपने अनुभव शेयर किए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैरालंपिक चैंपियंस संग मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के दौरान पेरिस पैरालंपिक गोल्ड मेडल विजेता नवदीप सिंह ने कहा, 'यह मेरा दूसरा पैरालंपिक था. मैं बहुत घबराया हुआ था, लेकिन सभी सीनियर एथलीटों ने मुझे प्रेरित किया. मैंने उनसे बात की और अनुभव प्राप्त किया और अंत तक मैं अपने खेल से पहले बिल्कुल निश्चिंत था.'



पैरालंपिक चैंपियंस ने मोदी को दिया कामयाबी का क्रेडिट


पेरिस पैरालिंपिक में रजत पदक विजेता योगेश कथुनिया ने कहा, 'मैं अपनी निरंतरता का श्रेय आपके द्वारा शुरू की गई योजनाओं- टॉप्स, खेलो इंडिया आदि को देता हूं. आपकी वजह से ही हम 29 पदक जीतने में सक्षम हुए हैं. दूसरों के लिए पीएम का मतलब प्राइम मिनिस्टर होता है, लेकिन हमारे लिए पीएम का मतलब परम मित्र है.'


नरेंद्र मोदी ने दिया खास मैसेज 


पैरा-एथलीटों के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'दिव्यांगों को प्रशिक्षण देने से पहले प्रशिक्षकों को उन्हें उस जीवन को जीने के लिए मानसिक रूप से तैयार करने की आवश्यकता है. उन्हें उन्हें पैरा-एथलीटों की स्थिति में रखने की आवश्यकता है. पैरा-एथलीटों को प्रशिक्षण देने वाले असाधारण लोग हैं. दिव्यांगों को केवल तकनीक सिखाने की आवश्यकता है, लेकिन दिव्यांगों को जीवन जीने का तरीका भी सिखाने की आवश्यकता है.'