Paralympics : `भारत को अपने एथलीट्स पर गर्व`, ब्रुनेई से मेडल विनर्स को आया पीएम मोदी का फोन; देखें वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो देशों की अपनी यात्रा के दौरान ब्रुनेई पहुंचे, जहां उन्होंने ऐतिहासिक सुल्तान उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद का दौरा भी किया. दिन भर के अपने व्यस्त कार्य्रकम के बाद शाम को होकर पीएम ने पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी.
PM Modi Phone Call with Indian Paralympics Medal Winners : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो देशों की अपनी यात्रा के दौरान ब्रुनेई पहुंचे, जहां उन्होंने सुल्तान उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद का दौरा भी किया. दिन भर के अपने व्यस्त कार्य्रकम के बाद शाम को पीएम ने पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत की. इसके अलावा पीएम ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें लिखा, 'भारत को अपने एथलीटों पर गर्व है.'
पीएम ने किया फोन
प्रधानमंत्री मोदी ने पैरालंपिक गेम्स में मेडल जीतने वाले योगेश कथुनिया, सुमित अंतिल, शीतल देवी और राकेश कुमार से टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने मेडल जीतने के लिए इन एथलीट्स को बधाई दी. पीएम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'ब्रुनेई दारुस्सलाम में दिन भर के कार्यक्रमों के बाद अपने पैरालंपिक चैंपियनों को फोन किया और उन्हें बधाई दी. भारत को अपने एथलीटों पर गर्व है!'
ये भी पढ़ें : एक मैच में सबसे ज्यादा नो बॉल का दाग, टेस्ट का बदनसीब गेंदबाज, कितने दिन चला करियर
भारत ने रचा इतिहास
पैरालंपिक गेस्म के छठे दिन 20वां मेडल जीतने के साथ ही भारत ने इतिहास रच दिया. यह भारत का किसी भी पैरालंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज हो गया. टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 19 मेडल जीते थे, जो तब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. अब तक पेरिस में भारत के खाते में 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. भारतीय एथलीट्स से बचे हुए मुकाबलों में भी देश को मेडल की उम्मीद होगी. भारत 20 मेडल के साथ अंकतालिका में 17वें स्थान पर है.