नई दिल्ली :  कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत के सात दिन के दौरे पर हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने ताजमहल, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर जैसी कई खास जगहों की अपने पूरे परिवार समेत यात्रा भी की. उनकी यात्रा के दौरान कनाडा में खालिस्तान समर्थन का भी मुद्दा भारतीय मीडिया पर छाया रहा. पर ट्रूडो अपने कार्यक्रमों के दौरान उत्साहित ही नजर आए. ट्रुडो ने अपने भारत दौरे के अंतिम चरण में गुरुवार को राजधानी दिल्ली के एक स्कूल में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान, एक बल्ले पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रुडो ने ग्लोबल टी-20 कनाडा को शुभकामनाएं दी थीं और वे पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स मोहम्मद अजहरुद्दीन और कपिल देव के साथ दिल्ली के एक क्रिकेट मैदान पर भी नजर आए थे. ट्रुडो जिस तरह क्रीज पर चलते हुए बल्ला हवा में उछालकर घुमा रहे थे, वह वहां मौजूद लोगों को काफी पसंद आया. कपिल की गेंदों का सामना करने से पहले उनके बेटे को अजहरुद्दीन ने कुछ बैटिंग टिप्स भी दिए.


इसके बाद शनिवार को ट्रूडो ने दिल्ली स्थित कनाडा के उच्चायोग में आयोजित हॉकी फेस्टिवल में हिस्सा लिया. इस मौके पर वे लड़कियों के साथ हॉकी खेलते नजर आए. हालांकि उन्होंने हाथों में परांपरागत हॉकी के बजाए आईस हॉकी की स्टिक पकड़ी हुई थी.



गौरतलब है कि कनाडा में परंपरागत हॉकी के मुकाबले आईस हॉकी को ज्यादा पसंद किया जाता है और आईस हॉकी कनाडा का राष्ट्रीय खेल है.  हालांकि आईस हॉकी बर्फ के मैदान पर ही खेली जाती है, लेकिन ट्रूडो दिल्ली स्थित कनाडा उच्चायोग में घास के मैदान पर ही आईस हॉकी खेलते नजर आए. इस दौरान ट्रूडो ने समारोह में भाग लेने वाली खिलाड़ियों से बातचीत भी की. 


VIDEO : आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर बने थे वनडे में 200 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी


दो दिन पहले ही जस्टिन ट्रूडो  ने घोषणा की थी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने क्रिकेट कनाडा की महत्वाकांक्षी वैश्विक टी20 कनाडा लीग को हरी झंडी दिखा दी है जिसका आयोजन इस साल जुलाई में होने की उम्मीद है. इस स्वीकृति से क्रिकेट कनाडा काफी खुश है. इस टी20 लीग का आयोजन टोरंटो क्रिकेट स्केटिंग एवं कर्लिंग क्लब (जहां भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार सहारा कप खेला गया), सनीब्रूक पार्क और मेपल लीफ क्रिकेट क्लब में किया जाएगा.