कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) शार्जील खान और खालिद लतीफ पर दुबई में खेले गये पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान स्पॉट फिक्सिंग में कथित भूमिका के लिये आजीवन प्रतिबंध लगाना चाहता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने कहा कि बोर्ड ने सभी तरह के भ्रष्टाचार और फिक्सिंग मामलों में शून्य सहिष्णुता की नीति अपना रखी है और इसलिए दोषी पाये गये खिलाड़ियों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी.


रिजवी ने कहा, ‘‘ हां, हम पंचाट से इन दोनों खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की सिफारिश कर रहे हैं. हमने स्पॉट फिक्सिंग में उनके शामिल होने को लेकर उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत पेश किये हैं. ’’