हैदराबाद : आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों ही पीवी सिंधु पर अपना हक जता रहे हैं लेकिन इस ओलंपिक रजत पदक विजेता के कोच पुलेला गोपीचंद ने आज कहा कि वह भारत की बेटी है। 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब एक पत्रकार ने सिंधु से दोनों राज्यों के बीच चली बहस के बारे में पूछा तो गोपीचंद बीच में ही बोलकर क्षेत्रीय विवाद भी समाप्त करने की कोशिश की। गोपीचंद ने कहा, ‘मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि वह (सिंधु) भारत की बेटी है। वह भारतीय है।’ 


उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि कई सरकारें उनका समर्थन और प्रशंसा कर रही हैं। गोपीचंद ने कहा, ‘हमें खुशी है कि सभी राज्य इस उत्सव का हिस्सा बनना चाहते हैं और हमारा समर्थन कर रहे हैं।’ तेलंगाना सरकार ने आज गचीबावली स्टेडियम में सिंधु और गोपीचंद का सम्मान किया। 
आंध्र प्रदेश सरकार की भी इस तरह की योजना है। इस समारेाह के दौरान तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री महमूद अली ने सिंधु को ‘तेलंगाना का गौरव’ जबकि गृहमंत्री एन नरसिम्हा रेड्डी ने ‘तेलंगाना की बेटी’ बताया था।