PV Sindhu: कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार बैडमिंटन सिंगल्स मैच में गोल्ड मेडल जीतकर पीवी सिंधु ने अपने करियर की बड़ी कामयाबी हासिल की है. पीवी सिंधु की इस ऐतिहासिक जीत के बाद  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी को बधाई दी और उन्हें चैंपियन ऑफ चैंपियन्स करार दिया. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधु ने दुनिया की 13वें नंबर की मिशेल को 21-15, 21-13 से हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स में किया कमाल


राष्ट्रपति मुर्मू ने सिंधु की जीत के बाद ट्वीट किया, ‘सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतकर देश का दिल जीत लिया. आपने कोर्ट पर अपने जादुई खेल से लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध किया. आप की शानदार जीत से हमारा तिरंगा ऊंचा लहराया और बर्मिंघम में हमारा राष्ट्रगान गूंज रहा है.’



प्रधानमंत्री मोदी ने सिंधु को ‘चैंपियन ऑफ चैंपियंस’ बताया. मोदी ने ट्वीट किया, ‘बेजोड़ पीवी सिंधु चैंपियन ऑफ चैंपियंस है. वह बार-बार दिखाती है कि वह कितनी उत्कृष्ट खिलाड़ी है. उनका समर्पण और प्रतिबद्धता प्रेरणादायी है. कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’



कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता पहला गोल्ड 


कॉमनवेल्थ गेम्स में स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने अब मौजूदा गोल्ड सिहत पांच मेडल अपने नाम किए हैं. वुमेंस सिंगल्स में 2018 गोल्ड कोस्ट में उन्होंने सिल्वर मेडल और  साल 2014 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. मिक्सड टीम के साथ ही भी उन्होंने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपनी झोली में डाल रखा है. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में पीवी सिंधु ने धमाकेदार लय बरकरार रखते हुए सोना जीत लिया. 



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर