इंटरनेशनल लेवल पर भारत की `मर्दानी` Ritu Phogat रचेंगी इतिहास! तगड़े पंच से धमाल मचाने को तैयार
भारत की तरफ से अब तक कभी भी कोई महिला एमएमए चैंपियन (MMA Champion) नहीं बनी है. रितु फोगाट (Ritu Phogat) अगर फाइनल फाइट जीत जाए तो ये ऐतिहासिक पल होगा.
सिंगापुर: वन विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रैंड प्रिक्स सेमीफाइनल (ONE Women’s Atomweight World Grand Prix Championship Semifinal) में फिलीपींस (Philippines) की जेनलिन ओल्सिम (Jenelyn Olsim) को हराने के बाद 27 साल की रितु फोगाट (Ritu Phogat) अब 3 दिसंबर को इस टूर्नामेंट में अपनी आखिरी विरोधी का सामना करने के लिए तैयार हैं.
इस खिलाड़ी से होगी रितु की फाइनल फाइट
नंबर 4 की एटमवेट रितु फोगाट (Ritu Phogat) का शुक्रवार को वन विमेंस एटमवेट वल्र्ड ग्रैंड प्रिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पूर्व वन एटमवेट मॉय थाई और थाईलैंड (Thailand) की किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स (Stamp Fairtex) से भिड़ना तय है. रितु ने इस मैच को लेकर अपनी पूरी योजना बनाई है.