नई दिल्ली: 2013 की तरह 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन के बल्ले से रनों की बरसात हो रही है. अगर धवन के 2013 के रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो यह साफ़ जाहिर होता है कि इंग्लैंड में उनकी बल्लेबाजी के साथ टीम इंडिया भी अपने पूरे शबाब पर थी. इसी तरह से इस बार भी शिखर के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं और अगर पिछले सीज़न पर ग़ौर करें तो यहां भी धवन टीम इंडिया के लिए लकी चार्म हो सकते है.      


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WATCH: Live Cricket Score India vs Sri Lanka


चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में शिखर का जलवा


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में शिखर धवन का बल्ला विपक्षी गेंदबाजों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वो लगातार रन बनाए जा रहे हैं. उन्होंने अब तक दो मुकाबलों में एक शतक और एक अर्द्धशतक की बदौलत 96.50 की औसत से 193 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में धवन ने 104 की स्ट्राइक रेट से 65 गेंद में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली थी. इसी तरह श्रीलंका के खिलाफ ओवल मैदान पर दूसरे मैच में धवन के बल्ले से 97.65 की स्ट्राइक रेट से 128 गेंद में 125 रन निकले. इसमें 15 चौका और एक छक्का शामिल है.   


और पढ़ें : मिलिए, इंग्लैंड में टीम इंडिया की 'रन मशीन' से, विवियन रिचर्ड्स को भी पीछे छोड़ा


चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में शिखर की बल्लेबाजी


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में भारत के गब्बर शिखर धवन ने 90.75 की औसत से 363 रन बनाए थे. अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत धवन 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए थे. इतना ही नहीं भारत 2013 की चैम्पियंस ट्रॉफी का विजेता भी रहा था. शिखर धवन ने 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी में दो शतक लगाए थे. इसके अलावा उन्होंने पांच मैच में एक अर्धशतक भी जमाया था. 


और पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : तीन शतक जड़ धवन ने की गिब्स-गांगुली की बराबरी, फिर भी 'शिखर' पर


चैम्पियंस ट्रॉफी में अब तक शिखर का रिकॉर्ड


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक शिखर धवन ने 7 मैचों में 92.66 की औसत से 556 रन बनाए हैं. इसमें तीन शतक और दो अर्द्धशतक भी शामिल हैं. धवन के बल्ले से इस दौरान 56 चौके और 6 छक्के निकले. चैंपियंस ट्रॉफी धवन का उच्चतम स्कोर 125 रन है.