हैदराबाद: स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह टखने की चोट से उबर गये हैं, उनके शुक्रवार को सनराजइसर्ज हैदराबाद के लिये गुजरात लायंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले के जरिये इस सत्र का पहला मैच खेलने की संभावना है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हैदराबाद के मुख्य कोच टाम मूडी ने मैच से पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘वह (युवराज) उपलब्ध है। जब हम अंतिम एकादश का चयन करेंगे तो वह हमारी योजनाओं में शामिल होगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘युवराज सिंह एक आल राउंडर हैं जिनके आने से टीम में अनुभव आयेगा और वह बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिये उपयोगी योगदान कर सकते हैं। ’’