नागपुर : दक्षिण अफ्रीका के चोटिल तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने सोमवार को नेट्स में कुछ देर गेंदबाजी की जिससे भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट की अंतिम एकादश में उन्हें शामिल करने की उम्मीद जगी है लेकिन उनके तेज गेंदबाजी जोड़ीदार मोर्ने मोर्कल ने कहा कि अभी उनकी फिटनेस पर कुछ नहीं कहा जा सकता।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोर्कल ने कहा कि स्टेन को नेट पर गेंदबाजी करते हुए देखकर अच्छा लगा और उनकी प्रगति पर नजर रखी जा रही है और उन्हें टीम में शामिल करने का अंतिम फैसला यहां जामठा के वीसीए स्टेडियम में तीसरे टेस्ट के पहले दिन सुबह किया जाएगा।


मोर्कल ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, 'डेल ने सुबह गेंदबाजी की। यह हमारे लिए खुशी की बात है। बेशक ग्रोइन नाजुक चोट है। इसलिए मुझे लगता है कि हम उस पर नजर रखेंगे और उसे फैसला करने के लिए बुधवार सुबह नौ बजे तक का समय देंगे।' 


मोर्कल ने कहा कि पांच साल पहले इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका की पारी की जीत के दौरान 10 विकेट चटकाने वाले स्टेन पर फैसला टीम का मेडिकल स्टाफ लेगा। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मेडिकल टीम अंतिम फैसला करेगी। आप ऐसे गेंदबाज को नहीं चुनना चाहते जो मैच के बीच में चोटिल हो गए और टीम का संयोजन खराब हो। डेल मैदान पर उतरने को बेताब। दुआ कर रहे हैं।'