Tel Aviv Open 2022 Rohan Bopanna: भारत के रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और उनके साथी माटवे मिडेलकूप (Matwe Middelkoop) ने को तेल अवीव के एटीपी टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सैंटियागो गोंजालेज और एंड्रेस मोल्टेनी को हराकर ना केवल पुरुष युगल खिताब अपने नाम किया बल्कि 1,019,85 डॉलर (लगभग 8.33 करोड़ रुपये) का ईनाम भी जीता. इससे भारतीय फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीधे सेटों में दर्ज की जीत 


शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत और नीदरलैंड के खिलाड़ियों की जोड़ी ने फाइनल में मैक्सिको के गोंजालेज और अर्जेंटीना की मोल्टेनी पर की तीसरी वरियता प्राप्त जोड़ी पर 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की. बोपन्ना और मिडेलकूप ने फाइनल में अपना बेहतरीन खेल दिखाया, एक घंटे 12 मिनट तक चले मैच में एटीपी 250 ट्रॉफी जीतने के लिए इस जोड़ी ने सीधे सेटों में जीत हासिल की.


इस साल का है तीसरा खिताब 


भारत के स्टार रोहन बोपन्ना बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. बोपन्ना का यह सत्र का तीसरा खिताब है. उन्होंने इस सत्र में हमवतन रामकुमार रामनाथन के साथ एडिलेड और पुणे में दो खिताब जीते थे. यह 42 साल के बोपन्ना और मिडेलकूप के लिए एक टीम के रूप में पहला एटीपी टूर खिताब है।


भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार 


रोहन बोपन्ना की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है. उन्होंने साल 2017 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था. वह कमाल की सर्विस करते हैं. उन्होंने भारत के लिए कई मैच जीते हैं. 


(इनपुट: भाषा)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर